facebookmetapixel
बैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्तावसुधार नहीं है नुकसान की भरपाई करना

AI पर दांव लगा रही TCS, महत्वपूर्ण रिसर्च वाले क्षेत्रों में भी करेगी निवेश

Last Updated- June 07, 2023 | 10:57 PM IST
TCS

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन का कहना है कि देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टीसीएस आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) क्षमताओं के निर्माण में महत्वपूर्ण निवेश कर रही है, जिसमें एआई संचालित उत्पाद और प्लेटफॉर्म शामिल हैं।

चंद्रशेखरन ने अपनी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट 2022-23 में शेयरधारकों को बताया है कि एआई और मशीन लर्निंग का प्रभाव गहरा होने वाला है। प्रिडिक्टिव एआई से जनरेटिव एआई की दिशा में स्थानांतरण पहले से ही चल रहा है।

अधिकांश कारोबार अब भी प्रिडिक्टिव एआई अपना रहे हैं तथा बड़ी मात्रा में डेटा जुटाने, क्लाउड और आईओटी की ताकत का उपयोग करने की राह पर हैं। विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों में इसे अपनाने के अलग-अलग स्तर हैं। जनरेटिव एआई का लाभ उठाने के लिए और अधिक प्रौद्योगिकी नवाचार तथा निवेश की आवश्यकता होगी।

चैटजीपीटी जैसे एआई साधनों की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से आईटी सेवा कंपनियां आम तौर पर एआई में अपना दायरा बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही हैं तथा अधिक से अधिक संसाधनों का रुख एआई से संबंधित कार्यों की दिशा में कर रही हैं।

चंद्रशेखरन ने कहा कि भविष्य के लिए प्रतिभा निर्माण ऐसा अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जिस पर कंपनियों को ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा, आपूर्ति श्रृंखला और एआई की दिशा में बढ़ने के लिए कंपनियों को मौजूदा प्रतिभा आधार में पुन: कौशल या कौशल विकास करने, नई प्रतिभाओं को नियुक्त और एकीकृत करने और अनुसंधान में निवेश करने की आवश्यकता होगी। हमारी तकनीकी ताकत वैश्विक मांग का जवाब देने और हमारे प्रतिभा आधार को बढ़ाने के लिए हमें भलीभांति तैयार करती है।

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे काम का भविष्य विकसित हो रहा है, वैश्विक स्तर पर उद्यम भी प्रतिभा के प्रति अपने दृष्टिकोण का आकलन कर रहे हैं। आज कंपनियां कहीं से भी प्रतिभा चुन सकती हैं और प्रबंधकों को यह सीखने की जरूरत है कि वैश्विक प्रतिभा पूल का प्रभावी ढंग से उपयोग कैसे किया जाए।

चंद्रशेखरन ने कहा कि आईओटी, एज और एआई के साथ-साथ 5जी प्रौद्योगिकी औद्योगिक और उपभोक्ता दोनों ही तरह के उद्योगों में नए डिजिटल परिवर्तन के अवसर सक्षम करेंगी। अपने वैश्विक शैक्षणिक भागीदारों और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के सहयोग से हम भविष्य के लिए महत्वपूर्ण अनुसंधान क्षेत्रों में भी निवेश करेंगे।

First Published - June 7, 2023 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट