facebookmetapixel
भारत पर विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा, 2026 की शुरुआत तक दिखेगा बड़ा बदलाव: आनंद राठी के सुजान हाजराLG Electronics India IPO: ₹11,607 करोड़ का आईपीओ खुला, GMP से डबल डिजिट लिस्टिंग के संकेत; अप्लाई करें ?ब्रोकरेज का बड़ा दांव! इन 2 शेयरों में दिखा अपार पोटेंशियल – ₹1,710 तक का दिया टारगेटKarwa Chauth 2025: शादी के बाद पहला करवा चौथ? पत्नी को दें SIP, PPF और हेल्थ इंश्योरेंस जैसे खास फाइनेंशियल गिफ्टStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 90 अंक ऊपर; निफ्टी 25100 के पारStocks To Watch Today: Reliance Jio, Vodafone Idea, Oil India समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकता है एक्शनIT Sector Q2 Preview: सितंबर तिमाही में कैसा रहेगा IT कंपनियों का प्रदर्शन? ब्रोकरेज रिपोर्ट्स का एनालिसिसअब निवेश में नहीं होगा धोखा! SEBI की नई @valid UPI सुविधा से पेमेंट होगा सुरक्षित, जानें डीटेल्ससरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवाल

क्या टल जाएगा Tata Sons का IPO? जानिए लेटेस्ट अपडेट

RBI के नए नियमों की समीक्षा के चलते Tata Sons को शेयर बाजार में लिस्ट होने की आखिरी तारीख बढ़ाए जाने की उम्मीद, फिलहाल IPO की कोई तैयारी नहीं।

Last Updated- July 28, 2025 | 12:25 PM IST
Tata Investment Stock Split

टाटा ग्रुप की मुख्य होल्डिंग कंपनी Tata Sons अभी अपने शेयर पब्लिक में बेचने (IPO) की कोई तैयारी नहीं कर रही है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी को उम्मीद है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) उसे लिस्टिंग की आखिरी तारीख (सितंबर 2025) को बढ़ाने की अनुमति देगा। RBI ने Tata Sons को टॉप लेवल की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) माना था, जिसके तहत नियमों के अनुसार उसे शेयर बाजार में लिस्ट होना जरूरी था। लेकिन Tata Sons कोई क्लाइंट-फेसिंग वित्तीय कंपनी नहीं है और इसका ज्यादा काम ग्रुप के निवेश को मैनेज करना है।

TATA Sons ने क्या किया?

Tata Sons ने पिछले साल RBI से अपील की थी कि उसे Core Investment Company के रूप में डि-रजिस्टर किया जाए ताकि उस पर पब्लिक लिस्टिंग की बाध्यता न रहे। Tata Sons के पास टाटा ग्रुप की तमाम बड़ी कंपनियों जैसे TCS, Tata Motors, Titan आदि में हिस्सेदारी है। खुद Tata Sons पर Tata Trusts का 66% नियंत्रण है।

यह भी पढ़ें: GNG Electronics IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, आपको शेयर मिले या नहीं; एक क्लिक में चेक करें स्टेटस

TATA Sons की लिस्टिंग क्यों जोखिम भरी है?

अगर Tata Sons शेयर बाजार में लिस्ट होती है, तो इसके कॉर्पोरेट ढांचे को समझना आसान हो जाएगा। लेकिन इससे एक बड़ा जोखिम भी पैदा होगा। बाजार में इसके शेयर बाहरी निवेशकों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे कंपनी पर टेकओवर (कब्ज़ा) की संभावना बढ़ सकती है। फिलहाल, Tata Sons एक प्राइवेट कंपनी होने के कारण इसके निदेशक किसी भी ऐसी कोशिश को सीधे खारिज (वीटो) कर सकते हैं।

किसको होगा नुकसान?

अगर Tata Sons का IPO टलता है, तो इसका सीधा असर Shapoorji Pallonji Group पर पड़ेगा। इस ग्रुप के पास Tata Sons में 18.37% हिस्सेदारी है। कर्ज में डूबे इस ग्रुप के लिए यह हिस्सेदारी बेचना एक बड़ा मौका था, लेकिन अब उसे इंतजार करना पड़ेगा।

RBI ने अभी कोई आधिकारिक फैसला नहीं सुनाया है, लेकिन वित्त सचिव संजय मल्होत्रा ने संकेत दिए हैं कि NBFC कंपनियों के लिए अलग नियम बनाए जा सकते हैं, क्योंकि समय के साथ नीतियां भी बदलनी चाहिए। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - July 28, 2025 | 11:33 AM IST

संबंधित पोस्ट