facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

क्या टल जाएगा Tata Sons का IPO? जानिए लेटेस्ट अपडेट

RBI के नए नियमों की समीक्षा के चलते Tata Sons को शेयर बाजार में लिस्ट होने की आखिरी तारीख बढ़ाए जाने की उम्मीद, फिलहाल IPO की कोई तैयारी नहीं।

Last Updated- July 28, 2025 | 12:25 PM IST
Tata Sons IPO a moral and social imperative, says Shapoorji Pallonji group

टाटा ग्रुप की मुख्य होल्डिंग कंपनी Tata Sons अभी अपने शेयर पब्लिक में बेचने (IPO) की कोई तैयारी नहीं कर रही है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी को उम्मीद है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) उसे लिस्टिंग की आखिरी तारीख (सितंबर 2025) को बढ़ाने की अनुमति देगा। RBI ने Tata Sons को टॉप लेवल की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) माना था, जिसके तहत नियमों के अनुसार उसे शेयर बाजार में लिस्ट होना जरूरी था। लेकिन Tata Sons कोई क्लाइंट-फेसिंग वित्तीय कंपनी नहीं है और इसका ज्यादा काम ग्रुप के निवेश को मैनेज करना है।

TATA Sons ने क्या किया?

Tata Sons ने पिछले साल RBI से अपील की थी कि उसे Core Investment Company के रूप में डि-रजिस्टर किया जाए ताकि उस पर पब्लिक लिस्टिंग की बाध्यता न रहे। Tata Sons के पास टाटा ग्रुप की तमाम बड़ी कंपनियों जैसे TCS, Tata Motors, Titan आदि में हिस्सेदारी है। खुद Tata Sons पर Tata Trusts का 66% नियंत्रण है।

यह भी पढ़ें: GNG Electronics IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, आपको शेयर मिले या नहीं; एक क्लिक में चेक करें स्टेटस

TATA Sons की लिस्टिंग क्यों जोखिम भरी है?

अगर Tata Sons शेयर बाजार में लिस्ट होती है, तो इसके कॉर्पोरेट ढांचे को समझना आसान हो जाएगा। लेकिन इससे एक बड़ा जोखिम भी पैदा होगा। बाजार में इसके शेयर बाहरी निवेशकों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे कंपनी पर टेकओवर (कब्ज़ा) की संभावना बढ़ सकती है। फिलहाल, Tata Sons एक प्राइवेट कंपनी होने के कारण इसके निदेशक किसी भी ऐसी कोशिश को सीधे खारिज (वीटो) कर सकते हैं।

किसको होगा नुकसान?

अगर Tata Sons का IPO टलता है, तो इसका सीधा असर Shapoorji Pallonji Group पर पड़ेगा। इस ग्रुप के पास Tata Sons में 18.37% हिस्सेदारी है। कर्ज में डूबे इस ग्रुप के लिए यह हिस्सेदारी बेचना एक बड़ा मौका था, लेकिन अब उसे इंतजार करना पड़ेगा।

RBI ने अभी कोई आधिकारिक फैसला नहीं सुनाया है, लेकिन वित्त सचिव संजय मल्होत्रा ने संकेत दिए हैं कि NBFC कंपनियों के लिए अलग नियम बनाए जा सकते हैं, क्योंकि समय के साथ नीतियां भी बदलनी चाहिए। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - July 28, 2025 | 11:33 AM IST

संबंधित पोस्ट