facebookmetapixel
Asia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायकलगातार कमजोर प्रदर्शन का कारण बताना मुश्किल, शेयर विशेष रणनीति पर जोर: सायन मुखर्जीUNGA में बोले जयशंकर: भारत अपने विकल्प चुनने को स्वतंत्र, ग्लोबल साउथ की आवाज बनाए रखेगाKarur Stampede: 40 की मौत, 60 घायल, PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान

GNG Electronics IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, आपको शेयर मिले या नहीं; एक क्लिक में चेक करें स्टेटस

GNG Electronics IPO: जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ अलॉटमेंट बीएसई, एनएसई या रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Last Updated- July 28, 2025 | 10:44 AM IST
GNG Electronics IPO

GNG Electronics IPO allotment Today, 28 July: जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के अलॉटमेंट को आज यानी सोमवार (28 जुलाई) को फाइनल रूप दे दिया गया। आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए 25 जुलाई को बंद हुआ था। पब्लिक इश्यू को निवेशकों से तगड़ी मांग देखने को मिली और इसे 148 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया।

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ फाइनल होने के साथ निवेशक बीएसई, एनएसई या रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज (Bigshare Services) की ऑफिशियल वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा निवेशक जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को डायरेक्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

GNG Electronics IPO को ऑनलाइन ऐसे करें चेक

1. GNG Electronics IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाए।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और GNG Electronics IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ (GNG Electronics IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://ipo.bigshareonline.com/ipo_status.html पर भी चेक कर सकते हैं।

GNG Electronics IPO GMP

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ के नॉन-लिस्टेड शेयरों सोमवार को ग्रे मार्केट में धूम मचा रहे थे। अनौपचारिक बाजार गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों ने बताया कि जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ के शेयर लगभग 331 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करते देखे गए। यह इश्यू प्राइस के अपर एंड 237 रुपये से 94 रुपये या 39.66 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दर्शाता है।

GNG Electronics IPO Subscription Status

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के ₹460.43 करोड़ के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 225-237 रुपये रखा गया था। इसके एक लॉट में 63 शेयर रखे गए थे। आईपीओ को 1,41,88,644 शेयरों के मुकाबले 2,09,89,15,182 शेयरों के लिए सब्सक्रिप्शन मिला है। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को टोटल 147.93 गुना अप्लाई किया गया।

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के बीच सबसे अधिक मांग देखी गई। उन्होंने अपने लिए रिजर्व हिस्से का 266.21 गुना सब्सक्राइब किया। इसके बाद नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) का स्थान रहा। उन्होंने अपनी श्रेणी में 227.67 गुना अधिक सब्सक्राइब किया। रिटेल निवेशकों ने 46.84 गुना अधिक सब्सक्राइब किया।

GNG Electronics IPO tentative listing date

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर बुधवार, 30 जुलाई, 2025 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। वर्तमान जीएमपी रुझान कंपनी के शेयरों के लिए अनुकूल लिस्टिंग का संकेत देते हैं। वर्तमान जीएमपी को ध्यान में रखते हुए कंपनी के शेयर लगभग 331 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकते हैं। इससे आईपीओ वैल्यू पर लगभग 40 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा।

 

First Published - July 28, 2025 | 10:27 AM IST

संबंधित पोस्ट