facebookmetapixel
सेना दिवस: भैरव बटालियन ने जीता लोगों का दिल, ब्रह्मोस मिसाइल ने दिखाई अपनी ताकतX ने AI चैटबॉट ग्रोक से महिलाओं और बच्चों की अश्लील तस्वीरों पर लगाया बैन, पेड यूजर्स तक सीमित किया कंटेंट क्रिएशनI-PAC दफ्तर की तलाशी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: ED की याचिका पर बंगाल सरकार से जवाब, FIR पर रोकवै​श्विक वृद्धि के लिए हमारी रणनीति को रफ्तार दे रहा भारत, 2026 में IPO और M&A बाजार रहेगा मजबूत27 जनवरी को भारत-ईयू एफटीए पर बड़ा ऐलान संभव, दिल्ली शिखर सम्मेलन में तय होगी समझौते की रूपरेखासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: टाइगर ग्लोबल को टैक्स में राहत नहीं, मॉरीशस स्ट्रक्चर फेलएशिया प्राइवेट क्रेडिट स्ट्रैटिजी के लिए KKR ने जुटाए 2.5 अरब डॉलर, निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ीचीन के कदम से देसी प्लास्टिक पाइप कंपनियों को दम, पिछले एक साल में शेयर 23% टूटेसेबी लाएगा म्युचुअल फंड वर्गीकरण में बड़ा बदलाव, पोर्टफोलियो ओवरलैप पर कसेगी लगामRIL Q3FY26 results preview: रिटेल की सुस्ती की भरपाई करेगा एनर्जी बिजनेस, जियो बनेगा कमाई का मजबूत सहारा

Tata Power को NTPC से मिला बड़ा ऑर्डर, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को मिलेगा ज़ोरदार बढ़ावा

अब हर साल बनेगी 1300 मिलियन यूनिट हरित बिजली, CO₂ उत्सर्जन में भी बड़ी कटौती

Last Updated- April 14, 2025 | 9:12 PM IST
Stocks to Buy today

टाटा पावर की सब्सिडियरी कंपनी Tata Power Renewable Energy Limited (TPREL) ने NTPC लिमिटेड के साथ 200 मेगावॉट के नए क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) साइन किया है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि यह प्रोजेक्ट भारत के अलग-अलग हिस्सों में फैला होगा और अगले 24 महीनों में तैयार हो जाएगा। इससे हर साल करीब 1,300 मिलियन यूनिट (MUs) बिजली का उत्पादन होगा।

CO₂ उत्सर्जन में होगी 1 मिलियन टन से ज्यादा की कटौती

कंपनी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट से हर साल 1 मिलियन टन से ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को रोका जा सकेगा। इस योजना में सोलर, विंड और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) तीनों तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की एक खास बात यह है कि यह 4 घंटे की पीक पावर सप्लाई सुनिश्चित करेगा, जिसमें कम से कम 90% उपलब्धता की गारंटी होगी। इससे डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

TPREL बना देश का अग्रणी रिन्यूएबल एनर्जी प्लेयर

TPREL ने इस प्रोजेक्ट को कॉम्पिटिटिव बिडिंग के ज़रिए हासिल किया है। कंपनी ने कहा कि इससे उसकी रिन्यूएबल यूटिलिटी कैपेसिटी अब 10.9 गीगावॉट हो गई है। इसमें से 5.5 GW क्षमता पहले से ऑपरेशनल है, जिसमें 4.5 GW सोलर और 1 GW विंड एनर्जी शामिल है। बाकी 5.4 GW के प्रोजेक्ट्स फिलहाल अलग-अलग चरणों में हैं। ये प्रोजेक्ट्स भी अगले 6 से 24 महीनों में फेज़वाइज पूरे किए जाएंगे। इनमें 2.7 GW सोलर और 2.7 GW विंड प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - April 14, 2025 | 9:06 PM IST

संबंधित पोस्ट