facebookmetapixel
20% रिटर्न दे सकता है ये Power Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा– वैल्यूएशन है अच्छा, BUY का मौकाराम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापनाOnline seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीजबिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्न

Tata Consumer Products Q1FY25 results: नेट प्रॉफिट में 8.3% की गिरावट, कुल कमाई में 16.3% की वृद्धि

भारत में कंपनी के पेय पदार्थों के कारोबार में 6% की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन गर्मी ज्यादा होने की वजह से ये बढ़ोतरी उम्मीदों से कम रही।

Last Updated- July 30, 2024 | 7:29 PM IST
‘Tata Consumer will look for more organic, inorganic buys’ अधिक विकास, मार्जिन वाली श्रेणियां हैं लक्ष्य, Tata Consumer के MD ने दोनों नए अधिग्रहणों के बारे बताया

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के पिछली तिमाही के नेट प्रॉफिट में 8.3% की कमी आई है। कंपनी को कुछ एकमुश्त खर्चों और पार्टनर कंपनियों से कम मुनाफा होने की वजह से नुकसान हुआ। हालांकि, कंपनी की कुल कमाई (रेवेन्यू) में 16.3% की बढ़ोतरी हुई है। ये बढ़ोतरी ऑर्गेनिक इंडिया और कैपिटल फूड्स जैसी कंपनियों को खरीदने और अपने मौजूदा कारोबार में 10% की बढ़ोतरी की वजह से हुई है।

भारत में कंपनी के पेय पदार्थों के कारोबार में 6% की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन गर्मी ज्यादा होने की वजह से ये बढ़ोतरी उम्मीदों से कम रही। वहीं, कॉफी के कारोबार में काफी अच्छी बढ़ोतरी हुई है और इसमें 28% की वृद्धि दर्ज की गई है।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के अन्य कारोबारों में बढ़ोतरी

कंपनी के रेडी-टू-ड्रिंक बिजनेस नुरीशको की बिक्री में इस तिमाही 7% की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन पिछली तिमाही की अच्छी बिक्री और गर्मी के मौसम में बाहर का खाना कम खाने की वजह से ये बढ़ोतरी उतनी अच्छी नहीं रही। भारत में कंपनी के खाद्य पदार्थों के कारोबार में 30% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। ये कारोबार लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

कंपनी के नमक के कारोबार में भी 9% की बढ़ोतरी हुई है। टाटा संपूर्ण ब्रांड की बिक्री में 37% की बढ़ोतरी हुई है। कैपिटल फूड्स और ऑर्गेनिक इंडिया जैसे नए कारोबार अब टाटा कंज्यूमर के भारत के कुल कारोबार का 29% हिस्सा बन गए हैं।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का विदेशी कारोबार बढ़ा

कंपनी के विदेशी कारोबार में 10% की बढ़ोतरी हुई है। अगर कैपिटल फूड्स और ऑर्गेनिक इंडिया को हटाकर देखा जाए तो भी इसमें 8% की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही, विदेशों में कंपनी का मुनाफा भी काफी बढ़ा है।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुनील डिसूजा ने परिणाम जारी करते हुए कहा, भारत में कंपनी ने अपनी बिक्री और डिलीवरी को मजबूत बनाने के लिए नए कदम उठाए हैं। इसके अलावा, कंपनी ने दवाइयां बेचने वाली दुकानों और होटल-रेस्तरां में भी अपने उत्पाद बेचने की शुरुआत की है।

कैपिटल फूड्स और ऑर्गेनिक इंडिया को कंपनी में पूरी तरह से शामिल कर लिया गया है और इन दोनों कारोबारों से फायदा मिलना शुरू हो गया है। कंपनी का कहना है कि वो आगे भी अपने कारोबार को बढ़ाने और मुनाफा कमाने पर ध्यान देगी।

First Published - July 30, 2024 | 7:29 PM IST

संबंधित पोस्ट