कूलर, पंखे जैसे उत्पाद बनाने वाली कंपनी सिंफनी लिमिटेड (Symphony) का 2022-23 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 75 फीसदी घटकर 16 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने मार्च, 2022 तिमाही में 64 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
सिंफनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका परिचालन राजस्व भी 19.79 फीसदी घटकर 308 करोड़ रुपये रहा। मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में यह 384 करोड़ रुपये था। कंपनी का मार्च, 2023 तिमाही में कुल व्यय 4.83 फीसदी कम होकर 295 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च, 2022 में 310 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 4.13 फीसदी घटकर 116 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 121 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व 14.34 फीसदी बढ़कर 1,188 करोड़ रुपये हो गया, जो 2021-22 में 1,039 करोड़ रुपये था।
Also Read: Federal Bank Q4 Results: मार्च तिमाही में 67 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट
इस बीच, सिंफनी ने एक अलग बयान में कहा कि निदेशक मंडल ने 2022-23 के लिये दो रुपये के इक्विटी शेयर पर एक रुपये यानी 50 फीसदी के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।