facebookmetapixel
Infosys buyback: नंदन नीलेकणी-सुधा मूर्ति ने ठुकराया इन्फोसिस का ₹18,000 करोड़ बायबैक ऑफरGold-Silver Price Today: भाई दूज पर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले जान लें आज के दामट्रंप बोले – मोदी मान गए! रूस से तेल खरीद पर लगेगा ब्रेकछोटे कारोबारों को मिलेगी बड़ी राहत! जल्द आने वाला है सरकार का नया MSME सुधार प्लानशराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी मेंDiwali accidents: पटाखों से देशभर में जानलेवा हादसे बढ़ेAI में इस साल निवेश होगा 20 अरब डॉलर के पार!Stock Market Update: सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 26,000 के पार; IT शेयरों में जोरदार तेजी

Suzlon Energy में लगाया है पैसा! सोमवार को स्टॉक में दिख सकता है एक्शन, मर्जर प्लान को NSE-BSE ने दी मंजूरी

सुझलॉन एनर्जी लिमिटेड अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी सुझलॉन ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड का विलय अपनी मूल कंपनी में करने जा रही है।

Last Updated- July 05, 2025 | 4:17 PM IST
Q3 Top gainers stocks
Representative Image

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को उसके पुनर्गठन प्रस्ताव पर बड़ी राहत मिली है। कंपनी ने शुक्रवार, 4 जुलाई को शेयर बाजारों को सूचित किया कि उसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) से ‘कोई आपत्ति नहीं’ (No Adverse Observations) संबंधी पत्र प्राप्त हुआ है।

यह मंजूरी कंपनी द्वारा मई 2023 में स्वीकृत की गई पुनर्गठन योजना से जुड़ी है। इस योजना के तहत कंपनी अपने कॉर्पोरेट ढांचे में कुछ बदलाव करना चाहती है, जिससे संचालन को अधिक प्रभावी और कुशल बनाया जा सके।

एनएसई और बीएसई की तरफ से मिली यह सहमति अगला अहम कदम है, क्योंकि इसके बाद यह प्रस्ताव अब राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) के समक्ष विचार के लिए रखा जाएगा।

Also Read: Dividend Stocks: अगले हफ्ते 45 से अधिक कंपनियां अपने निवेशकों को देने जा रही हैं डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट

सुझलॉन एनर्जी लिमिटेड अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी सुझलॉन ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड का विलय अपनी मूल कंपनी में करने जा रही है।

यह फैसला कंपनी की स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के तहत लिया गया है, जिसे अगस्त 2024 में कंपनी के शेयरधारकों और कर्जदाताओं ने मंजूरी दे दी थी।
इस विलय की अंतिम मंजूरी अब नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से मिलना बाकी है।

कंपनी ने बताया है कि यह कदम उसके व्यवसाय को सरल और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। विलय के बाद सुझलॉन एनर्जी की परिचालन संरचना और अधिक मजबूत होगी।

स्टॉक एक्सचेंज का ऑब्जर्वेशन लेटर: कंपनी को स्कीम में पारदर्शिता और नियामकीय अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश

स्टॉक एक्सचेंज की ओर से जारी ऑब्जर्वेशन लेटर में कंपनी को प्रस्तावित स्कीम ऑफ अरेंजमेंट (Scheme of Arrangement) को लेकर कुछ अहम निर्देश दिए गए हैं।

इस लेटर में कहा गया है कि कंपनी को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रस्तावित स्कीम भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के नियमों के अनुरूप हो।

इसके साथ ही कंपनी को चल रही ए़डजुडीकेशन (adjudication) और रिकवरी कार्यवाहियों, साथ ही किसी भी प्रकार की शुरू की गई अभियोजन प्रक्रियाओं (prosecution) की पूरी जानकारी का खुलासा करना होगा।

स्टॉक एक्सचेंज ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्कीम में शामिल इकाइयों को SEBI के पास ड्राफ्ट स्कीम फाइल करने के बाद उसमें कोई भी बदलाव नहीं करना है, जब तक कि वह किसी नियामक अथॉरिटी द्वारा आवश्यक न किया गया हो।

इस बीच, शुक्रवार को सुझलॉन एनर्जी के शेयर 0.6% की तेजी के साथ ₹65.65 पर बंद हुए। इस खबर के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।

First Published - July 5, 2025 | 3:56 PM IST

संबंधित पोस्ट