facebookmetapixel
Nifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबाव

वजन घटाने वाली दवा का निर्यात कर सकेगी सन फार्मा, हाई कोर्ट से मिली मंजूरी

न्यायालय ने कंपनी को निर्यात से संबंधित खातों का विवरण भी प्रस्तुत करने के लिए कहा है। अदालत अब मामले की सुनवाई 19 फरवरी को करेगी।

Last Updated- December 11, 2025 | 8:50 AM IST
Sun Pharma Q4 Results

दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को सन फार्मा को उन देशों में सेमाग्लूटाइड वाली वजन घटाने की दवाओं के निर्माण और निर्यात की अनुमति दे दी, जहां ओजेम्पिक बनाने वाली डेनमार्क की कंपनी नोवो नॉर्डिस्क का पेटेंट नहीं है। मगर नोवो नॉर्डिस्क का सेकंडरी पेटेंट अगले साल मार्च में समाप्त होने तक सन फार्मा को भारत में अपनी सेमाग्लूटाइड आधारित दवाओं की बिक्री करने की अनुमति नहीं दी गई है। न्यायमूर्ति प्रीतम सिंह अरोड़ा ने सन फार्मा को दो सप्ताह के भीतर न्यायालय को इसकी पुष्टि करते हुए एक लिखित दस्तावेज देने का निर्देश दिया है।

न्यायालय ने कंपनी को निर्यात से संबंधित खातों का विवरण भी प्रस्तुत करने के लिए कहा है। अदालत अब मामले की सुनवाई 19 फरवरी को करेगी। हालांकि, इस बारे में पूछे जाने पर नोवो नॉर्डिस्क ने आदेश पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। सन फार्मा ने खबर प्रकाशित होने तक बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा भेजे गए प्रश्नों का कोई जवाब नहीं दिया।

उल्लेखनीय है कि वजन घटाने वाली दवा ओजेम्पिक बनाने वाली कंपनी नोवो नॉर्डिस्क ने सन फार्मास्युटिकल्स को ओजेम्पिक में इस्तेमाल होने वाले सेमाग्लूटाइड या इससे बने किसी भी उत्पाद के निर्माण, वितरण या व्यापार पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। यह याचिका ऐसे समय में दायर की गई थी जब न्यायालय ने हाल ही में हैदराबाद की डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (डीआरएल) को सेमाग्लूटाइड वाली जीएलपी-1 दवा के अपने संस्करण तैयार करने और निर्यात जारी रखने की अनुमति दी है।

जीएलपी-1 (ग्लूकागन-लाइक पेप्टाइड-1) दवाइयां या एगोनिस्ट दवाओं का एक वर्ग है जो टाइप 2 मधुमेह में रक्त शर्करा को नियंत्रित करती हैं और भूख को नियंत्रित करके, पाचन को धीमा करके और इंसुलिन के स्राव को बढ़ाकर महत्त्वपूर्ण रूप से वजन घटाने में मदद करती हैं। यह विवाद नोवो नॉर्डिस्क के सेमाग्लूटाइड के भारतीय पेटेंट पर केंद्रित है, जिसे वह टाइप 2 मधुमेह और वजन घटाने के लिए ओजेम्पिक और वीगोवी के नाम से वैश्विक स्तर पर बेचती है।

First Published - December 11, 2025 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट