facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Sterlite Power को अप्रैल-दिसंबर में मिले 3,800 करोड़ रुपये के ऑर्डर

Last Updated- January 23, 2023 | 3:50 PM IST
electricity consumption

स्टरलाइट पावर (Sterlite Power) को चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तीन तिमाहियों (अप्रैल-दिसंबर) में 3,800 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। यह पिछले साल की समान अवधि मुकाबले 90 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर की अवधि के दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों उसकी ‘समाधान’ कारोबार इकाई को ये ऑर्डर मिले हैं। यह पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि की तुलना में 90 प्रतिशत अधिक है।

स्टरलाइट पावर एक अग्रणी बिजली पारेषण डेवलपर और समाधान प्रदाता कंपनी है। बयान में कहा गया है कि प्राप्त हुए नए ऑर्डर, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईएल), मेघालय पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमईपीटीसीएल) और पश्चिम बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (डब्ल्यूबीएसईटीसीएल) जैसे राज्य उपक्रमों के 132 केवी, 220 केवी और 400 केवी के मौजूदा बिजली पारेषण लाइनों के उन्नयन के लिए के लिए हैं।

हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल) के लिए कंपनी 66 केवी, 132 केवी, 220 केवी और 400 केवी के राज्य के मौजूदा ट्रांसमिशन नेटवर्क के ‘फाइबराइजेशन’ के लिए ओपीजीडब्ल्यू की आपूर्ति और स्थापना करेगी। कंपनी ने महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (एमएसईटीसीएल) और राजस्थान राज्य विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड (आरवीपीएनएल) जैसे राज्य उपक्रमों को अति उच्च वोल्टेज (ईएचवी) केबलों की आपूर्ति के लिए रणनीतिक ऑर्डर भी हासिल किए हैं।

स्टरलाइट पावर के भारत में पारेषण कारोबार के निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनीष अग्रवाल ने बयान में कहा, ‘‘तेजी से बढ़ती आबादी, बढ़ती मांग और पुराने बुनियादी ढांचे के कारण बढ़ते दबाव का सामना करने वाली बिजली उपक्रमों को इनके उन्नयन की तत्काल आवश्यकता है।’’

First Published - January 23, 2023 | 3:50 PM IST

संबंधित पोस्ट