facebookmetapixel
India-EU FTA पर मूडीज का आया बयान; निर्यात, MSME और रोजगार पर क्या कहा?ट्रंप जल्द करेंगे फेड चेयरमैन के नाम का करेंगे ऐलान, केविन वार्श के नाम की अटकलें तेजITC Share: बाजार में गिरावट के बावजूद शेयर चढ़ा, क्या Q3 नतीजों से बढ़ा भरोसा?सस्ते लोन की उम्मीद बढ़ी! बजट के बाद RBI कर सकता है रेट कट: मोतीलाल ओसवालMicrosoft के दमदार नतीजे, ब्रोकरेज बोले- भारतीय IT कंपनियों के लिए बड़ी राहत का संकेतNifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta Share: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा

CRED के कुणाल शाह भारत के टॉप स्टार्टअप फाउंडर-निवेशक, जानें और कौन है लिस्ट में शामिल

दूसरे स्थान पर बोस्टन कॉलेज के पूर्व छात्र 52 वर्षीय अनुपम मित्तल हैं, जिन्होंने मैट्रिमोनियल साइट शादी.कॉम की स्थापना की और 213 कंपनियों में निवेश किया है।

Last Updated- June 23, 2024 | 10:03 PM IST
Kunal Shah

भारत की शीर्ष 10 यूनिकॉर्न में से एक करीब 6.4 अरब डॉलर मूल्यांकन वाली फिनटेक कंपनी क्रेड (CRED) के 41 वर्षीय संस्थापक कुणाल शाह (Kunal Shah) ने एक और उपलब्धि हासिल की है। शोध एजेंसी ट्रैक्सन के आंकड़ों के अनुसार वह देश के शीर्ष स्टार्टअप संस्थापक-निवेशक भी हैं। उन्होंने 266 से ज्यादा स्टार्टअप में निवेश किया है।

शाह के पोर्टफोलियो में ऑनलाइन भुगतान कंपनी रेजरपे, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्नैपडील, विनिर्माण सेवा कंपनी जेटवर्क, इलेक्ट्रिक राइड हेलिंग कंपनी ब्लूस्मार्ट, एडटेक फर्म अनअकेडमी, ऑनलाइन गारमेंट कंपनी ब्लिस क्लब और पुरानी कारों का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म स्पिनी आदि शामिल हैं। ट्रैक्सन के अनुसार इनमें से 11 यूनिकॉर्न हैं।

साल 2024 में शाह निवेश की होड़ में हैं। उन्होंने 17 जून को फिनटेक कंपनी प्रॉपर में सीड इन्वेस्टमेंट के साथ अपना नवीनतम सौदा किया। इस साल उन्होंने वित्तीय सेवा कंपनी सिपे, मोबाइल प्ले लाइटफरी गेम्स, मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र की स्टार्टअप मेव हेल्थ और अमेरिका की एआई जोखिम प्रबंधन कंपनी साइडलैब्स में भी निवेश किया है।

ट्रैक्सन लोगों के विशिष्ट निवेशों पर नजर नहीं रखती है क्योंकि उनमें से अधिकांश रकम जुटाने में साझेदारों के कंसोर्टियम के रूप में पैसा लगाते हैं। इसलिए व्यक्तिगत हिस्सेदारी का खुलासा नहीं किया जाता है।

शाह शीर्ष पांच स्टार्टअप संस्थापकों की प्रतिष्ठित सूची की कंपनी में हैं। यह सूची उन कंपनियों की संख्या पर आधारित है, जिनमें उन्होंने पैसा लगाया है।

दूसरे स्थान पर 52 वर्षीय अनुपम मित्तल

दूसरे स्थान पर बोस्टन कॉलेज के पूर्व छात्र 52 वर्षीय अनुपम मित्तल हैं, जिन्होंने मैट्रिमोनियल साइट शादी.कॉम की स्थापना की और 213 कंपनियों में निवेश किया है। खबरों के अनुसार शादी.कॉम का मूल्य 2,500 करोड़ रुपये है।

मित्तल विवादास्पद लेकिन लोकप्रिय टेलीविजन रियलिटी शो शार्क टैंक में स्टार्टअप संस्थापक प्रतिभागियों में से एक के रूप में प्रमुखता से सामने आए। शार्क टैंक में नई स्टार्टअप कंपनियां संस्थापक-निवेशकों से धन जुटाने के लिए आगे आईं।

उन्होंने कई प्रमुख कंपनियों में निवेश किया है जिनमें भवीश अग्रवाल की ओला, टाटा के नियंत्रण वाली बिगबास्केट, दोपहिया वाहन राइड हेलिंग प्लेटफॉर्म रैपिडो, फैब होटल्स, पेमेंट ऐप मोबिक्विक और शुगर कॉस्मेटिक्स शामिल हैं। इनमें से तीन – ओला, लॉजिस्टिक्स कंपनी पोर्टर और मोबिक्विक यूनिकॉर्न हैं।

शाह की तरह मित्तल भी साल 2024 में खूब फले-फूले हैं और इस साल उनके निवेश में शार्क टैंक पर किए गए कुछ निवेश जैसे कि बेंगलूरु स्थित अंकल पीटर्स पैनकेक्स शामिल हैं।

शीर्ष स्टार्टअप कंपनियों के संस्थापकों की सूची में तीसरे और चौथे स्थान पर स्नैपडील के सह-संस्थापक कुणाल बहल और रोहित बंसल हैं। उनकी अपनी कंपनी की किस्मत में कई उतार-चढ़ाव नजर आए हैं।

बहल ने टाइटन कैपिटल की सह-स्थापना भी की है। उन्होंने 195 से अधिक कंपनियों में निवेश किया है, जिनमें ओला, रेजरपे, स्किन केयर ब्रांड मामाअर्थ, हाइपर-लोकल ई-कॉमर्स डिलिवरी प्लेटफॉर्म शैडोफैक्स, बीयर ब्रैंड बीरा 91 आदि शामिल हैं। ट्रैक्सन के अनुसार बहल के पोर्टफोलियो में सात यूनिकॉर्न – ऑफबिजनेस, मामाअर्थ, ओला, डीलशेयर, रेजरपे, स्नैपडील और हाइक हैं।

कुणाल बहल के साथी रोहित बंसल भी नामी निवेशक हैं। उन्होंने 165 कंपनियों में निवेश किया है जिनमें ज्यादातर वही हैं जहां कुणाल बहल ने निवेश कर रखा है। पांचवें स्थान पर 67 वर्षीय रमन रे हैं जिन्होंने 111 कंपनियों में निवेश कर रखा है।

First Published - June 23, 2024 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट