facebookmetapixel
New Rules From October: अक्टूबर में बदल रहे हैं ये 10 बड़े नियम, ये बदलाव आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग को बदल देंगेडॉनल्ड ट्रंप को ₹217 करोड़ देगा YouTube, 2021 के अकाउंट सस्पेंशन से जुड़ा है मामलाStock Market Today: GIFT Nifty में गिरावट, एशियाई बाजार से मिले-जुले संकेत; जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतIND vs PAK: एशिया कप 2025 ट्रॉफी कहां है? जानें भारत को कब मिलेगीNCLAT का दिवालियापन धोखाधड़ी पर आदेश IBC की व्याख्या को उलझा सकता हैजीवीके ग्रुप उत्तराधिकारी का एआई कॉल असिस्टेंट प्लेटफॉर्म पर बड़ा दांवStocks To Watch Today: BEL, वोडाफोन आइडिया, M&M, टाटा मोटर्स समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरजीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरार

CRED के कुणाल शाह भारत के टॉप स्टार्टअप फाउंडर-निवेशक, जानें और कौन है लिस्ट में शामिल

दूसरे स्थान पर बोस्टन कॉलेज के पूर्व छात्र 52 वर्षीय अनुपम मित्तल हैं, जिन्होंने मैट्रिमोनियल साइट शादी.कॉम की स्थापना की और 213 कंपनियों में निवेश किया है।

Last Updated- June 23, 2024 | 10:03 PM IST
Kunal Shah

भारत की शीर्ष 10 यूनिकॉर्न में से एक करीब 6.4 अरब डॉलर मूल्यांकन वाली फिनटेक कंपनी क्रेड (CRED) के 41 वर्षीय संस्थापक कुणाल शाह (Kunal Shah) ने एक और उपलब्धि हासिल की है। शोध एजेंसी ट्रैक्सन के आंकड़ों के अनुसार वह देश के शीर्ष स्टार्टअप संस्थापक-निवेशक भी हैं। उन्होंने 266 से ज्यादा स्टार्टअप में निवेश किया है।

शाह के पोर्टफोलियो में ऑनलाइन भुगतान कंपनी रेजरपे, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्नैपडील, विनिर्माण सेवा कंपनी जेटवर्क, इलेक्ट्रिक राइड हेलिंग कंपनी ब्लूस्मार्ट, एडटेक फर्म अनअकेडमी, ऑनलाइन गारमेंट कंपनी ब्लिस क्लब और पुरानी कारों का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म स्पिनी आदि शामिल हैं। ट्रैक्सन के अनुसार इनमें से 11 यूनिकॉर्न हैं।

साल 2024 में शाह निवेश की होड़ में हैं। उन्होंने 17 जून को फिनटेक कंपनी प्रॉपर में सीड इन्वेस्टमेंट के साथ अपना नवीनतम सौदा किया। इस साल उन्होंने वित्तीय सेवा कंपनी सिपे, मोबाइल प्ले लाइटफरी गेम्स, मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र की स्टार्टअप मेव हेल्थ और अमेरिका की एआई जोखिम प्रबंधन कंपनी साइडलैब्स में भी निवेश किया है।

ट्रैक्सन लोगों के विशिष्ट निवेशों पर नजर नहीं रखती है क्योंकि उनमें से अधिकांश रकम जुटाने में साझेदारों के कंसोर्टियम के रूप में पैसा लगाते हैं। इसलिए व्यक्तिगत हिस्सेदारी का खुलासा नहीं किया जाता है।

शाह शीर्ष पांच स्टार्टअप संस्थापकों की प्रतिष्ठित सूची की कंपनी में हैं। यह सूची उन कंपनियों की संख्या पर आधारित है, जिनमें उन्होंने पैसा लगाया है।

दूसरे स्थान पर 52 वर्षीय अनुपम मित्तल

दूसरे स्थान पर बोस्टन कॉलेज के पूर्व छात्र 52 वर्षीय अनुपम मित्तल हैं, जिन्होंने मैट्रिमोनियल साइट शादी.कॉम की स्थापना की और 213 कंपनियों में निवेश किया है। खबरों के अनुसार शादी.कॉम का मूल्य 2,500 करोड़ रुपये है।

मित्तल विवादास्पद लेकिन लोकप्रिय टेलीविजन रियलिटी शो शार्क टैंक में स्टार्टअप संस्थापक प्रतिभागियों में से एक के रूप में प्रमुखता से सामने आए। शार्क टैंक में नई स्टार्टअप कंपनियां संस्थापक-निवेशकों से धन जुटाने के लिए आगे आईं।

उन्होंने कई प्रमुख कंपनियों में निवेश किया है जिनमें भवीश अग्रवाल की ओला, टाटा के नियंत्रण वाली बिगबास्केट, दोपहिया वाहन राइड हेलिंग प्लेटफॉर्म रैपिडो, फैब होटल्स, पेमेंट ऐप मोबिक्विक और शुगर कॉस्मेटिक्स शामिल हैं। इनमें से तीन – ओला, लॉजिस्टिक्स कंपनी पोर्टर और मोबिक्विक यूनिकॉर्न हैं।

शाह की तरह मित्तल भी साल 2024 में खूब फले-फूले हैं और इस साल उनके निवेश में शार्क टैंक पर किए गए कुछ निवेश जैसे कि बेंगलूरु स्थित अंकल पीटर्स पैनकेक्स शामिल हैं।

शीर्ष स्टार्टअप कंपनियों के संस्थापकों की सूची में तीसरे और चौथे स्थान पर स्नैपडील के सह-संस्थापक कुणाल बहल और रोहित बंसल हैं। उनकी अपनी कंपनी की किस्मत में कई उतार-चढ़ाव नजर आए हैं।

बहल ने टाइटन कैपिटल की सह-स्थापना भी की है। उन्होंने 195 से अधिक कंपनियों में निवेश किया है, जिनमें ओला, रेजरपे, स्किन केयर ब्रांड मामाअर्थ, हाइपर-लोकल ई-कॉमर्स डिलिवरी प्लेटफॉर्म शैडोफैक्स, बीयर ब्रैंड बीरा 91 आदि शामिल हैं। ट्रैक्सन के अनुसार बहल के पोर्टफोलियो में सात यूनिकॉर्न – ऑफबिजनेस, मामाअर्थ, ओला, डीलशेयर, रेजरपे, स्नैपडील और हाइक हैं।

कुणाल बहल के साथी रोहित बंसल भी नामी निवेशक हैं। उन्होंने 165 कंपनियों में निवेश किया है जिनमें ज्यादातर वही हैं जहां कुणाल बहल ने निवेश कर रखा है। पांचवें स्थान पर 67 वर्षीय रमन रे हैं जिन्होंने 111 कंपनियों में निवेश कर रखा है।

First Published - June 23, 2024 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट