facebookmetapixel
Q3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्तBudget 2026: 1 फरवरी या 2 फरवरी? जानें निर्मला सीतारमण किस दिन पेश करेंगी बजटवेनेजुएला के बाद ट्रंप इन देशों में कर सकते हैं मिलिट्री एक्शन?

भारतीय ट्रेनों के लिए इलेक्ट्रिक इंजन बनाएगी सीमेंस, रेलवे से मिला 26,000 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट

Last Updated- January 17, 2023 | 7:07 AM IST
The logo of German industrial group Siemens is seen in Zurich, Switzerland

पूंजीगत वस्तु निर्माता सीमेंस ने सोमवार को कहा कि उसने भारतीय रेलवे के लिए 1,200 इले​क्ट्रिक इंजन बनाने के लिए 26,000 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।  सीमेंस ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में कहा है ​कि कंपनी के लिए यह अनुबंध सबसे बड़ा है। कंपनी ने कहा है कि ये इंजन प्रति घंटे 120 किलोमीटर की  अ​धिकतम गति के साथ 4,500 टन भार वाहन क्षमता में सक्षम होंगे।

सीमेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी सुनील माथुर ने कहा, ‘9,000 हॉर्स पावर (एचपी) क्षमता वाला यह इले​क्ट्रिक इंजन भारतीय रेलवे के रेल विद्युतीकरण मिशन में एक बड़ी सफलता है। हम सीमेंस मोबिलिटी द्वारा मुहैया कराई गई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर भारत में इन इंजनों का निर्माण करेंगे।’

ये इंजन 11 साल की अव​धि में रेलवे को सौंपे जाने की योजना है और इस अनुबंध में 35 साल का फुल-सर्विस मेंटेनेंस भी शामिल है। कंपनी ने कहा है कि ये इंजन गुजरात के दाहोद में भारतीय रेलवे के संयंत्र में तैयार किए जाएंगे। दूसरी तरफ, इनका रखरखाव विशाखापट्टनम, रायपुर, खड़गपुर और पुणे ​स्थित भारतीय रेलवे के डिपो में किया जाएगा। सीमेंस ने कहा है कि एसेंबलिंग कार्य और मैंटेनेंस में भारतीय रेलवे के कर्मी भी मदद करेंगे।

सीमेंस के मुख्य कार्या​धिकारी रॉलैंड बुश ने कहा, ‘इंजनों के ऑर्डर से भारतीय रेल को दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन रेल नेटवर्क तैयार करने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य में मदद मिलेगी। हमारे इंजनों से इनके पूरे जीवनचक्र में 80 करोड़ टन से ज्यादा कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन घटाने में मदद मिलेगी।’

सोमवार को सीमेंस का शेयर बीएसई पर पूर्ववर्ती बंद भाव के मुकाबले 0.81 प्रतिशत गिर कर 2,942.60 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में सीमेंस का शेयर बीएसई पर करीब 24 प्रतिशत चढ़ा है। तुलनात्मक तौर पर, बीएसई के सेंसेक्स में इस अव​धि के दौरान करीब दो प्रतिशत की कमजोरी
आई है।

 

First Published - January 17, 2023 | 7:07 AM IST

संबंधित पोस्ट