केंद्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के वर्तमान प्रबंध निदेशक सत्त पाल भनू को एमडी और सीईओ पद की वित्तीय और प्रशासनिक जिम्मेदारियों का कार्यभार सौंपा है। यह जिम्मेदारी उन्हें सिद्धार्थ महांती का कार्यकाल पूरा होने के बाद दी गई है।
भनू 8 जून से 7 सितंबर 2025 तक या फिर नियमित नियुक्ति होने तक, या अगले आदेश तक—जो भी पहले हो—इस पद का अंतरिम कार्यभार संभालेंगे।
एलआईसी की ओर से जारी बयान में कहा गया, “वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा 7 जून को जारी पत्र के अनुसार, सत्त पाल भनू, प्रबंध निदेशक, LIC को एमडी और सीईओ के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार और जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।”
एलआईसी के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किए गए भानू को बीमा क्षेत्र में तीन दशक से ज्यादा का अनुभव है। एलआईसी में करीब 30 वर्षों से काम कर रहे भानू इससे पहले भोपाल स्थित सेंट्रल ज़ोन में ज़ोनल मैनेजर की ज़िम्मेदारी संभाल चुके हैं।
इससे पहले वह बैंगलोर-1 और शिमला डिवीज़नों में सीनियर डिविज़नल मैनेजर रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने नॉर्दर्न ज़ोन (नई दिल्ली) में माइक्रो इंश्योरेंस, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन और पर्सनल व इंडस्ट्रियल रिलेशंस विभागों में रीजनल मैनेजर के रूप में भी काम किया है। एलआईसी के सेंट्रल ऑफिस (मुंबई) में वह चीफ (मार्केटिंग/सीनियर बिजनेस एसोसिएट) की भूमिका में भी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें…NCLAT का बड़ा फैसला! Byju’s की अपील खारिज, Aakash की हिस्सेदारी पर फिलहाल नहीं मिलेगी राहत
LIC में नेतृत्व परिवर्तन जारी, नए एमडी हुए नियुक्त
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में शीर्ष स्तर पर नेतृत्व में बदलाव का सिलसिला जारी है। हाल ही में एलआईसी के पहले एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती का कार्यकाल पूरा हो गया है।
एलआईसी की वर्तमान लीडरशिप संरचना में एक मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के साथ कुल चार मैनेजिंग डायरेक्टर्स (MD) शामिल हैं।
नवीनतम बदलावों के तहत रत्नाकर पटनायक और दिनेश पंत को एमडी नियुक्त किया गया है। ये नियुक्तियां एम जगन्नाथ और टेबलश पांडे के सेवानिवृत्त होने के बाद की गई हैं। पंत का कार्यकाल मई 2027 तक रहेगा, जबकि पटनायक मार्च 2028 तक अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।
वर्तमान में अन्य दो एमडी हैं सतपाल भानू और आर दोरैस्वामी। भानू का कार्यकाल दिसंबर 2025 में समाप्त होगा और दोरैस्वामी का कार्यकाल अगस्त 2026 तक है।
सतपाल भानू इससे पहले भोपाल स्थित एलआईसी के जोनल ट्रेनिंग सेंटर में अतिरिक्त निदेशक के तौर पर भी काम कर चुके हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से इतिहास में ऑनर्स की डिग्री हासिल की है।
एलआईसी ने किए नए निवेश और एक्चुअरी प्रमुखों की नियुक्ति
एलआईसी में नेतृत्व परिवर्तन के तहत रामकृष्णन चंदर को चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर (मुख्य निवेश अधिकारी) और अजय कुमार श्रीवास्तव को अपॉइंटेड एक्चुअरी (नियुक्त गणनाकार) नियुक्त किया गया है।
सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी इन नियुक्तियों के जरिए ज्यादा प्रतिस्पर्धी और विनियमित माहौल के अनुसार खुद को ढालने की दिशा में एक अहम कदम उठा रही है।