facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम की आशंकाब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला, लेकिन दर में और कटौती की गुंजाइशअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

Linde India मामले में सैट ने सेबी का आदेश रद्द किया

यह मामला लिंडे इंडिया द्वारा उसके संबंधित पक्षों प्रेक्सेयर इंडिया और लिंडे साउथ एशिया सर्विसेज के साथ विभिन्न समझौतों और लेनदेन से जुड़ा है।

Last Updated- May 22, 2024 | 10:18 PM IST
Linde

प्रतिभूति अपील पंचाट (सैट) ने बुधवार को बहुराष्ट्रीय कंपनी लिंडे इंडिया के खिलाफ बाजार नियामक सेबी का अंतरिम आदेश रद्द कर दिया। शेयरधारकों की शिकायत के बाद भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नैशनल स्टॉक एक्सचेंज को लिंडे इंडिया और उसके संबंधित पार्टी ट्रांजेक्शन (आरपीटी) की जांच करने और मूल्यांकन का निर्देश दिया था।

पंचाट ने कंपनी को 27 मई को सेबी के समक्ष दस्तावेज की जांच के लिए पेश होने का निर्देश और इस जांच के एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा है। यह मामला लिंडे इंडिया द्वारा उसके संबंधित पक्षों प्रेक्सेयर इंडिया और लिंडे साउथ एशिया सर्विसेज के साथ विभिन्न समझौतों और लेनदेन से जुड़ा है।

कंपनी और उसके स्वतंत्र निदेशकों ने शुरू में सेबी की जांच और समन के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, सेबी का आदेश जारी होने तक उन्हें वहां से स्थगन नहीं मिला था। लिंडे इंडिया का शेयर बीएसई पर 4.2 प्रतिशत गिरकर 9,284 रुपये पर आ गया।

First Published - May 22, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट