facebookmetapixel
रूस की भारत में आर्कटिक कैटेगरी के जहाज बनाने में रुचि, भारतीय शिपयार्ड के साथ सहयोग की तलाश रहा संभावनारक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए रूस करेगा सहयोग, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आंद्रेई बेलौसोव से मुलाकात कीद्रूझबा दोस्ती: भारत में पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत, व्यापार और रणनीतिक सहयोग पर फोकसइस साल भारतीयों ने क्या किया ‘सर्च’, देखें पूरा लेखा-जोखा‘संचार साथी’ ऐप बना डाउनलोड का चैंपियन; ऐप स्टोर पर 127वें से पहले पायदान तक पहुंचातेजी से बढ़ रहीं साइबर सुरक्षा कंपनियां, 2026 में 6 अरब डॉलर का रेवेन्यू जुटाएंगीअगले साल निवेशक भारत में शायद ही ज्यादा कमा पाएंगे : मार्क फेबरअदाणी एंटरप्राइजेज का राइट्स इश्यू: एलआईसी, जीक्यूजी की भागीदारी के संकेतसाल 2026 में 29,000 पर पहुंचेगा निफ्टी, आय वृद्धि बनेगी बाजार की तेजी का आधार : बोफाSBI ने गिफ्ट सिटी में 10 साल की कर छूट अव​धि बढ़ाने के लिए सरकार से किया संपर्क

रिलायंस का कैंपा पहुंचा श्रीलंका, पोर्टफोलियो में कैंपा कोला, लेमन, ऑरेंज, कैंपा एनआरजी गोल्ड बूस्ट, बेरी किक जैसे उत्पाद शामिल

वर्तमान में कैंपा संयुक्त अरब अमीरात, कतर, ओमान, बहरीन और नेपाल जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मौजूद है।

Last Updated- August 11, 2025 | 10:20 PM IST
File Photo: Campa Cola

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (आरसीपीएल) ने सीलोन कोल्ड स्टोर्स (एलिफेंट हाउस ब्रांड की विनिर्माता और वितरक) के साथ मिलकर श्रीलंका में कैंपा शीतल पेय ब्रांड पेश किया है। कंपनी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि श्रीलंका में इस ब्रांड के प्रवेश को जॉन कील्स ग्रुप की सहायक कंपनी सीलोन कोल्ड स्टोर्स की बाजार में दमदार मौजूदगी और उसकी स्थापित वितरण पहुंच तथा परिचालन स्तर का समर्थन है।

रिलायंस कंज्यूमर ने बयान में कहा, ‘श्रीलंका में कैंपा का प्रवेश कंपनी की प्रमुख विदेशी बाजारों में अपने उपभोक्ता ब्रांडों का विस्तार करने की प्रतिबद्धता बताता है। साल 2022 में कैंपा कोला का अधिग्रहण करने और साल 2023 में इसे भारतीय उपभोक्ताओं के लिए दोबारा पेश करने के बाद से रिलायंस कंज्यूमर ने उस पुराने ब्रांड को फिर से बहाल किया है जो 1970 और 1980 के दशक की पीढ़ियों की कल्पनाओं में छाया रहता था।’

वर्तमान में कैंपा संयुक्त अरब अमीरात, कतर, ओमान, बहरीन और नेपाल जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मौजूद है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक केतन मोदी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘हम अपनी महत्त्वपूर्ण साझेदार एलिफेंट हाउस बेवरिजेज के साथ श्रीलंकाई बाजार में प्रवेश से उत्साहित हैं। कैंपा 50 साल से भी पुराना भारतीय ब्रांड है जिसे आज भी उपभोक्ताओं का प्रेम मिल रहा है। हम दीर्घकालिक निवेश कर रहे हैं। इस क्षेत्र में तीव्र विकास की अपार संभावनाएं देख रहे हैं।’ श्रीलंका में कैंपा के पोर्टफोलियो में कैंपा कोला, लेमन, ऑरेंज और कैंपा एनआरजी गोल्ड बूस्ट तथा बेरी किक जैसे एनर्जी उत्पाद शामिल हैं।

First Published - August 11, 2025 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट