देश की सबसे बड़ी खुदरा विक्रेता कंपनी का इरादा भारतीय बाजार में और मजबूत पकड़ बनाने का है। उसकी नजर अगले तीन से चार साल में अपना कारोबार दोगुना करने पर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा कंपनी रिलायंस रिटेल की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने वार्षिक आम बैठक में यह जानकारी दी।
अपने भाषण में उन्होंने कहा, ‘हमने जो मजबूत नींव बनाई है, उससे मुझे विश्वास है कि हम अगले तीन से चार साल में खुदरा कारोबार दोगुना करने का अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगे।’ वित्त वर्ष 2024 में रिलायंस रिटेल का सकल राजस्व 3,06,848 करोड़ रुपये रहा जिसमें वित्त वर्ष 2023 की तुलना में 17.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी की लग्जरी ज्वैलरी श्रेणी में प्रवेश करने की महत्वाकांक्षी योजना है। ईशा ने कहा, ‘हमारे पास क्यूरेटेड, डिजाइन आधारित अनुभव के साथ लग्जरी ज्वैलरी श्रेणी में प्रवेश करने की महत्वाकांक्षी योजना है और हम अपनी बाजार पहुंच को व्यापक बनाने के लिए फैशन ज्वैलरी और एक्सेसरीज श्रेणी तलाश रहे हैं।’
उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी का आभूषण कारोबार विशेष अवसरों और क्षेत्रीय रुचि के अनुरूप उत्पादों की पेशकश करने के लिए अपनी डिजाइन क्षमताओं का विस्तार कर रहा है तथा क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दोनों स्तर पर कलेक्शन पेश कर रहा है। सौंदर्य क्षेत्र की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह टिरा, सेफोरा, किको मिलानो और ब्लशलेस जैसे कई प्रारूपों में ओम्नी-चैनल रणनीति के जरिये अपनी मौजूदगी बना रहा है।
ईशा ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में अपने भाषण में कहा, ‘हम अपने मौजूदा प्रारूपों – किराना, फैशन और फार्मा क्षेत्रों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपने सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल की पेशकश बढ़ा रहे हैं। इनसाइट कॉस्मेटिक्स में हमारा निवेश हमें अपना खुद का ब्रांड पोर्टफोलियो बनाने में सक्षम कर रहा है।’
उन्होंने कहा कि कलानिकेतन, जिवमे, क्लोविया, अमांते और अर्बन लैडर जैसे ब्रांडों में कंपनी के निवेश से हमें इन श्रेणियों में मजबूती से पैर जमाने में मदद मिली है। इसके ब्रांड अवासा, नेटप्ले और डीएनएमएक्स में से प्रत्येक ने पिछले साल 2,000 करोड़ रुपये की वार्षिक बिक्री का महत्त्वपूर्ण आंकड़ा पार किया था, जबकि जॉन प्लेयर्स और टीमस्पिरिट ने बिक्री में 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
किराना कारोबार पर ईशा ने कहा कि यह न केवल सबसे बड़ा बल्कि सबसे तेजी से बढ़ने वाली खुदरा विक्रेता भी है जो बाकी आधुनिक कारोबार की तुलना में ढाई गुना तेजी से विस्तार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हमारी वृद्धि छोटे शहरों पर ध्यान केंद्रित करने से आई है जहां हमारे दो-तिहाई से अधिक नए स्टोर खुल रहे हैं।’
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल स्टोरों की संख्या के मामले में शीर्ष पांच वैश्विक खुदरा विक्रेताओं में से एक है, बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष 10 खुदरा विक्रेताओं में से एक है, कर्मचारियों की संख्या के मामले में शीर्ष 20 खुदरा विक्रेताओं में से एक है और राजस्व के लिहाज से शीर्ष 30 खुदरा विक्रेताओं में से एक है।