facebookmetapixel
Motilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट

Reliance General Insurance को 600 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश की दरकार

दिसंबर तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे की प्रस्तुति में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने कहा है कि उसे अपने सॉल्वेंसी स्तर को मौजूदा 155 फीसदी से बढ़ाकर करीब 175 फीसदी तक ले जाने के लिए तत्काल पूंजी निवेश की दरकार है।

Last Updated- February 23, 2023 | 8:24 PM IST
Reliance General Insurance
Shutter Stock

रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) की सहायक कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस (Reliance General Insurance) ने अपनी वित्तीय ​स्थिति को बेहतर करने के लिए हो​ल्डिंग कंपनी से 600 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश की मांग की है।

रिलायंस कैपिटल 24,000 करोड़ रुपये के ऋण की अदायगी में चूक करने के बाद नवंबर 2021 से ही दिवालिया प्रक्रिया (bankruptcy proceedings of RCap) में है। रिलायंस कैपिटल की समाधान प्रक्रिया में देरी को पूंजी की तत्काल आवश्यकता का मुख्य कारण बताया गया है।

रिलायंस कैपिटल के लिए टॉरंट (Torrent) और हिंदुजा समूह (Hinduja Group) दोनों ने प्रस्ताव दिए हैं। फिलहाल यह मामला अपीलीय ट्रिब्यूनल (NCLAT) में लंबित है।

दिसंबर तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे की प्रस्तुति में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने कहा है कि उसे अपने सॉल्वेंसी स्तर को मौजूदा 155 फीसदी से बढ़ाकर करीब 175 फीसदी तक ले जाने के लिए तत्काल पूंजी निवेश की दरकार है।

कंपनी ने कहा कि वैधानिक जरूरतों के न्यूनतम स्तर पर सॉल्वेंसी कॉरपोरेट ग्राहकों, सरकारी कारोबार, निविदाओं और प्रमुख खुदरा एवं बैंक एश्योरेंस साझेदारारों के बीच झिझक पैदा कर रही है। बाजार में प्रतिस्प​र्धियों द्वारा इसे भुनाया जा रहा है।

कंपनी का मानना है कि ताजा पूंजी निवेश से बीमा नियामक की नियामकीय सहूलियत बढ़ेगी और इससे पता चलेगा कि प्रवर्तक कंपनी लगातार सहयोग कर रही है।

यह भी पढे़ं : Urbanrise ने रिलायंस कैप से 96.5 एकड़ जमीन खरीदी, 3,600 करोड़ रुपये की ‘टाउनशिप’ परियोजना बनाएगी

कंपनी ने चालू वर्ष के दौरान कर्मचारियों द्वारा कंपनी छोड़ने की ऊंची दर को भी उजागर किया है। कंपनी का कहना है कि इससे ग्राहक संबंध और चैनल का विकास प्रभावित हो रहा है।

कंपनी को रिटेल हेल्थ डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क स्थापित करने, मजबूत डिजिटल परिवेश तैयार करने, प्रौद्योगिकी साझेदारी और तेजी से बढ़ते इले​​क्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी ​स्थिति बेहतर करने के लिए मूल उपकरण विनिर्माताओं के साथ करार करने के लिए तत्काल पूंजी निवेश की जरूरत है।

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,917 करोड़ रुपये की कुल आय और 1,599 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रीमियम दर्ज किया।

First Published - February 23, 2023 | 7:32 PM IST

संबंधित पोस्ट