facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला स्टॉक, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

Reliance General Insurance को 600 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश की दरकार

दिसंबर तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे की प्रस्तुति में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने कहा है कि उसे अपने सॉल्वेंसी स्तर को मौजूदा 155 फीसदी से बढ़ाकर करीब 175 फीसदी तक ले जाने के लिए तत्काल पूंजी निवेश की दरकार है।

Last Updated- February 23, 2023 | 8:24 PM IST
Reliance General Insurance
Shutter Stock

रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) की सहायक कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस (Reliance General Insurance) ने अपनी वित्तीय ​स्थिति को बेहतर करने के लिए हो​ल्डिंग कंपनी से 600 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश की मांग की है।

रिलायंस कैपिटल 24,000 करोड़ रुपये के ऋण की अदायगी में चूक करने के बाद नवंबर 2021 से ही दिवालिया प्रक्रिया (bankruptcy proceedings of RCap) में है। रिलायंस कैपिटल की समाधान प्रक्रिया में देरी को पूंजी की तत्काल आवश्यकता का मुख्य कारण बताया गया है।

रिलायंस कैपिटल के लिए टॉरंट (Torrent) और हिंदुजा समूह (Hinduja Group) दोनों ने प्रस्ताव दिए हैं। फिलहाल यह मामला अपीलीय ट्रिब्यूनल (NCLAT) में लंबित है।

दिसंबर तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे की प्रस्तुति में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने कहा है कि उसे अपने सॉल्वेंसी स्तर को मौजूदा 155 फीसदी से बढ़ाकर करीब 175 फीसदी तक ले जाने के लिए तत्काल पूंजी निवेश की दरकार है।

कंपनी ने कहा कि वैधानिक जरूरतों के न्यूनतम स्तर पर सॉल्वेंसी कॉरपोरेट ग्राहकों, सरकारी कारोबार, निविदाओं और प्रमुख खुदरा एवं बैंक एश्योरेंस साझेदारारों के बीच झिझक पैदा कर रही है। बाजार में प्रतिस्प​र्धियों द्वारा इसे भुनाया जा रहा है।

कंपनी का मानना है कि ताजा पूंजी निवेश से बीमा नियामक की नियामकीय सहूलियत बढ़ेगी और इससे पता चलेगा कि प्रवर्तक कंपनी लगातार सहयोग कर रही है।

यह भी पढे़ं : Urbanrise ने रिलायंस कैप से 96.5 एकड़ जमीन खरीदी, 3,600 करोड़ रुपये की ‘टाउनशिप’ परियोजना बनाएगी

कंपनी ने चालू वर्ष के दौरान कर्मचारियों द्वारा कंपनी छोड़ने की ऊंची दर को भी उजागर किया है। कंपनी का कहना है कि इससे ग्राहक संबंध और चैनल का विकास प्रभावित हो रहा है।

कंपनी को रिटेल हेल्थ डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क स्थापित करने, मजबूत डिजिटल परिवेश तैयार करने, प्रौद्योगिकी साझेदारी और तेजी से बढ़ते इले​​क्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी ​स्थिति बेहतर करने के लिए मूल उपकरण विनिर्माताओं के साथ करार करने के लिए तत्काल पूंजी निवेश की जरूरत है।

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,917 करोड़ रुपये की कुल आय और 1,599 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रीमियम दर्ज किया।

First Published - February 23, 2023 | 7:32 PM IST

संबंधित पोस्ट