रिलायंस ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर (Reliance Beauty & Personal Care) ने अरविंद ब्यूटी ब्रांड्स रिटेल को 99.02 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए अरविंद फैशन के साथ एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस खरीदारी के माध्यम से, रिलायंस ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर को ब्यूटी रिटेलर LVMH के सेफोरा (Sephora) के अधिकार मिल जाएंगे। बता दें कि रिलायंस ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर रिलायंस रिटेल वेंचर्स की सब्सिडियरी कंपनी है।
इस खरीदारी के बाद रिलायंस रिटेल वेंचर्स को भारत में सभी चैनलों पर सेफोरा की पहुंच बनाने और बढ़ाने का विशेष अधिकार मिल जाएगा। इसका मतलब यह है कि खरीदारी के बाद से सेफोरा के भारतीय कारोबार पर रिलायंस का अधिकार होगा।
अरविंद फैशन ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ‘यह लेनदेन पूरी इक्विटी हिस्सेदारी की बिक्री और लोन के रीपेमेंट के लिए 216 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य (enterprise value) पर किया गया है।’
फाइलिंग में यह भी कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023 में अरविंद ब्यूटी ब्रांड्स रिटेल की नेटवर्थ 10.6 करोड़ रुपये थी, जो अरविंद फैशन की कंसोलिडेटेड नेटवर्थ का 1.00 प्रतिशत थी।
रिलायंस ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर, अरविंद फैशन के 13 शहरों में सेफोरा के 26 स्टोरों के वर्तमान भारतीय ऑपरेशन का अधिग्रहण करेगी और देश भर में ब्यूटी रिटेल चेन का भी विस्तार करेगी। अमेरिका स्थित ब्यूटी कंपनी ने पहली बार 2012 में भारत में एंट्री की थी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि रिलायंस ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर रिलायंस रिटेल वेंचर्स के लिए ब्यूटी बिजनेस का संचालन करती है और यह पार्टनरशिप उसके पोर्टफोलियो में इजाफा करेगी।
सेफोरा की एशिया अध्यक्ष आलिया गोगी ने कहा, ‘हम अपने व्यवसाय में बदलाव लाने के लिए भारत के सबसे बड़े रिटेल ग्रुप के साथ साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं। बढ़ती संपन्नता, बढ़ते शहरीकरण और सोशल मीडिया ने सेल्फ केयर और ब्यूटी के बारे में अधिक जागरूकता पैदा की है, जिससे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए प्रमुख अवसर खुले हैं।
उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए अपनी उपस्थिति बढ़ाने में निवेश करने और सौंदर्य प्रेमियों की बढ़ती कम्युनिटी को खुश करने के लिए नए, रोमांचक और एक्सक्लूजिव ब्रांड लाने का एक सही समय है।
रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने भारत की ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर मार्केट का अनुमान 17 अरब डॉलर का लगाया है। साथ ही इसके 11 प्रतिशत CAGR से बढ़ने का अनुमान लगाया है। कंपनी ने कहा कि माना जाता है कि यह अभी भी अपने शुरुआती चरण में है।