facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

Reliance Beauty ने अरविंद फैशन से 99 करोड़ रुपये में खरीदे सेफोरा इंडिया के राइट्स

रिलायंस ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर, अरविंद फैशन के 13 शहरों में Sephora के 26 स्टोरों के वर्तमान भारतीय ऑपरेशन का अधिग्रहण करेगी

Last Updated- November 03, 2023 | 7:18 PM IST
Reliance Beauty buys Sephora India rights from Arvind Fashions for Rs 99 crore

रिलायंस ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर (Reliance Beauty & Personal Care) ने अरविंद ब्यूटी ब्रांड्स रिटेल को 99.02 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए अरविंद फैशन के साथ एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस खरीदारी के माध्यम से, रिलायंस ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर को ब्यूटी रिटेलर LVMH के सेफोरा (Sephora) के अधिकार मिल जाएंगे। बता दें कि रिलायंस ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर रिलायंस रिटेल वेंचर्स की सब्सिडियरी कंपनी है।

बढ़ेगा रिलायंस रिटेल वेंचर्स का कारोबार

इस खरीदारी के बाद रिलायंस रिटेल वेंचर्स को भारत में सभी चैनलों पर सेफोरा की पहुंच बनाने और बढ़ाने का विशेष अधिकार मिल जाएगा। इसका मतलब यह है कि खरीदारी के बाद से सेफोरा के भारतीय कारोबार पर रिलायंस का अधिकार होगा।

216 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर होगा ट्रांजैक्शन

अरविंद फैशन ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ‘यह लेनदेन पूरी इक्विटी हिस्सेदारी की बिक्री और लोन के रीपेमेंट के लिए 216 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य (enterprise value) पर किया गया है।’

फाइलिंग में यह भी कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023 में अरविंद ब्यूटी ब्रांड्स रिटेल की नेटवर्थ 10.6 करोड़ रुपये थी, जो अरविंद फैशन की कंसोलिडेटेड नेटवर्थ का 1.00 प्रतिशत थी।

सेफोरा के 13 शहरों में हैं स्टोर, अब रिलायंस का होगा अधिकार

रिलायंस ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर, अरविंद फैशन के 13 शहरों में सेफोरा के 26 स्टोरों के वर्तमान भारतीय ऑपरेशन का अधिग्रहण करेगी और देश भर में ब्यूटी रिटेल चेन का भी विस्तार करेगी। अमेरिका स्थित ब्यूटी कंपनी ने पहली बार 2012 में भारत में एंट्री की थी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि रिलायंस ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर रिलायंस रिटेल वेंचर्स के लिए ब्यूटी बिजनेस का संचालन करती है और यह पार्टनरशिप उसके पोर्टफोलियो में इजाफा करेगी।

17 अरब डॉलर का है भारत का ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर बाजार

सेफोरा की एशिया अध्यक्ष आलिया गोगी ने कहा, ‘हम अपने व्यवसाय में बदलाव लाने के लिए भारत के सबसे बड़े रिटेल ग्रुप के साथ साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं। बढ़ती संपन्नता, बढ़ते शहरीकरण और सोशल मीडिया ने सेल्फ केयर और ब्यूटी के बारे में अधिक जागरूकता पैदा की है, जिससे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए प्रमुख अवसर खुले हैं।

उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए अपनी उपस्थिति बढ़ाने में निवेश करने और सौंदर्य प्रेमियों की बढ़ती कम्युनिटी को खुश करने के लिए नए, रोमांचक और एक्सक्लूजिव ब्रांड लाने का एक सही समय है।

रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने भारत की ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर मार्केट का अनुमान 17 अरब डॉलर का लगाया है। साथ ही इसके 11 प्रतिशत CAGR से बढ़ने का अनुमान लगाया है। कंपनी ने कहा कि माना जाता है कि यह अभी भी अपने शुरुआती चरण में है।

First Published - November 3, 2023 | 7:18 PM IST

संबंधित पोस्ट