facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहीं

Reliance Retail acquires Kelvin: सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी का मकसद भारतीय कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में अपने कारोबार को दमदार तरीके से विस्तार देना है।

Last Updated- July 18, 2025 | 2:39 PM IST
Reliance Retail Kelvinator
Reliance Retail acquires Kelvin: रिलायंस रिटेल वेंचर्स कुल 19,340 स्टोरों और डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म का संचालन करती है।

Reliance Retail acquires Kelvinator: रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने होम अप्लायंसेस कंपनी केल्विनेटर (Kelvinator) का अधिग्रहण कर लिया है। इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी का मकसद भारतीय कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में अपने कारोबार को दमदार तरीके से विस्तार देना है।

रिलायंस रिटेल ने बयान में कहा, “केल्विनेटर एक ऐसा ब्रांड है जो पिछले सौ वर्षों से विश्वास और इनोवेशन का पर्याय रहा है। इसने वैश्विक स्तर पर घरेलू उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक रेफ्रिजरेशन की शुरुआत की थी। भारत में, 1970 और 80 के दशक में अपने पॉपुलर टैगलाइन ‘द कूलस्ट वन’ के साथ यह एक प्रतिष्ठित ब्रांड बन गया था। आज भी इसे उन्नत तकनीक, बेहतर प्रदर्शन, टिकाऊ गुणवत्ता और उत्कृष्ट मूल्य के लिए सराहा जाता है।”

कंपनी ने आगे कहा कि केल्विनेटर के इनोवेशन की मजबूत विरासत को रिलायंस रिटेल के व्यापक और बेजोड़ रिटेल नेटवर्क के साथ मिलाकर कंपनी उपभोक्ताओं को वाजिब कीमत पर प्रोडक्ट उपलबध कराने को तेयार है। इसके साथ कंपनी भारत के तेजी से बढ़ते प्रीमियम होम अप्लायंसेज बाजार में तेजी से ग्रोथ हासिल करने को तैयार है।

यह भी पढ़ें: इसी साल ₹3.3 लाख करोड़ कमा चुकी है मुकेश अंबानी की कंपनी, 37 में से 34 एनालिस्ट बोले खरीदो, चेक करें टारगेट

केल्विनेटर का अधिग्रहण एक अहम पड़ाव: ईशा अंबानी

रिलायंस रिटेल वेंचर्स की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, “हमारा मिशन हमेशा से तकनीक को सुलभ, अर्थपूर्ण और फ्यूचर रेडी बनाकर हर भारतीय की डायवर्सिफाइड जरूरतों को पूरा करना रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “केल्विनेटर का अधिग्रहण एक अहम पड़ाव है, जिससे हमें भारत में उपभोक्ताओं को भरोसेमंद ग्लोबल इनोवेशन की विस्तृत रेंज उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। यह हमारे बेजोड़ स्केल, व्यापक सेवा क्षमताओं और अग्रणी वितरण नेटवर्क द्वारा मज़बूती से समर्थित है।”

यह भी पढ़ें: महज 2 साल में बनी ₹1.5 लाख करोड़ की कंपनी! Perplexity ने फिर जुटाए ₹830 करोड़

क्या करती है रिलायंस रिटेल

रिलायंस रिटेल वेंचर्स, अपनी सहायक कंपनियों और सहयोगियों के जरिए 19,340 स्टोरों और डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म का संचालन करती है। यह किराना, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और फार्मास्युटिकल जैसे क्षेत्रों में सक्रिय है। वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में कंपनी ने ₹3,30,870 करोड़ का कंसॉलिडेटेड टर्नओवर और ₹25,053 करोड़ का कामकाजी मुनाफा (EBIDTA) दर्ज किया।

First Published - July 18, 2025 | 12:43 PM IST

संबंधित पोस्ट