facebookmetapixel
नवंबर में थोक महंगाई शून्य से नीचे, WPI -0.32 प्रतिशत पर रही; खाद्य तेल व दलहन पर निगरानी जरूरीई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट का मुख्यालय सिंगापुर से भारत आएगा, NCLT ने दी मंजूरीघने कोहरे और गंभीर प्रदूषण से उत्तर भारत में 220 उड़ानें रद्द, दिल्ली में कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अम्मान, भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों में प्रगाढ़ता का नया अध्यायपहली छमाही की उठापटक के बाद शांति, दूसरी छमाही में सेंसेक्स-निफ्टी सीमित दायरे में रहेडॉलर के मुकाबले लगातार फिसलता रुपया: लुढ़कते-लुढ़कते 90.80 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंचाभारत के निर्यात ने रचा रिकॉर्ड: 41 महीने में सबसे तेज बढ़ोतरी से व्यापार घाटा 5 महीने के निचले स्तर परमनरेगा बनेगा ‘वीबी-जी राम जी’, केंद्र सरकार लाने जा रही है नया ग्रामीण रोजगार कानूनGST कटौती का असर दिखना शुरू: खपत में तेजी और कुछ तिमाहियों तक बढ़ती रहेगी मांगविदेशी कोषों की बिकवाली और रुपये की कमजोरी का असर: शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद

मंदी ने किया बंटाधार, तो चलने लगी छंटनी की तलवार

Last Updated- December 08, 2022 | 4:42 AM IST

मंदी की आग की तपिश ब्रिटेन की वाहन कंपनियों को भी महसूस होने लगी है। इससे बचने के लिए कंपनियों ने मौजूद विकल्पों को भी आजमाना शुरू कर दिया है।


कंपनियां काफी तेजी से कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं। इस सूची में ऑटो उद्योग की सबसे पुरानी कार कंपनियों में से एक रॉल्स रॉयस का नाम भी शामिल हो गया है।

कर्मचारियों की छंटनी करने के लिए कंपनी के अधिकारियों ने कर्मचारियों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात भी कर ली है। फिलहाल कंपनी ने डर्बी स्थित अपने असेंबलिंग संयंत्र से लगभग 140 लोगों की छंटनी करने का ही फैसला किया है।

कंपनी ने बताया कि अगर अगले साल भी ऐसे ही हालात रहते हैं तो कंपनी दुनिया भर में अपने संयंत्रों से 1500-2000 कर्मचारियों की छंटनी भी कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी साफ कर दिया की इस फैसले का असर चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी की बाकी परियोजनाओं पर नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि अनिश्चित आर्थिक हालात में मांग में कमी आने की वजह से कर्मचारियों की छंटनी से लागत को कम करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा कंपनी उत्पादन में भी कटौती करने जैसे कदम भी उठा सकती है। रॉल्स रॉयस ने कहा कि मांग में आई गिरावट की वजह से कंपनी की नई परियोजनाओं में देरी हो जाएगी।

First Published - November 20, 2008 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट