रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी ओबेरॉय रियल्टी ने तीसरी तिमाही (Q3FY25) में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने ₹618.38 करोड़ का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान अवधि के ₹360.15 करोड़ के मुकाबले 72% ज्यादा है। इतना ही नहीं, पिछली तिमाही से भी मुनाफे में 5% का इजाफा हुआ है।
कंपनी की कुल कमाई (Revenue) भी शानदार रही। Q3FY25 में ₹1,411.08 करोड़ की आय हुई, जो पिछले साल के ₹1,053.64 करोड़ के मुकाबले 34% ज्यादा है। पिछली तिमाही से भी कंपनी ने 7% ज्यादा कमाई की है।
डिविडेंड का तोहफा
नतीजों के साथ कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा भी दिया है। ओबेरॉय रियल्टी ने ₹2 प्रति शेयर का तीसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयर पर यह 20% की दर से दिया जाएगा। डिविडेंड के लिए 24 जनवरी को रिकॉर्ड डेट तय की गई है और इसका भुगतान 10 फरवरी से शुरू होगा।
शेयर बाजार में बढ़िया प्रदर्शन
तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले ओबेरॉय रियल्टी के शेयरों में भी मजबूती दिखी। बीएसई पर कंपनी का शेयर ₹2001.50 पर बंद हुआ, जिसमें 0.68% की बढ़त रही। दिनभर में शेयर ने ₹2010.10 का ऊपरी स्तर और ₹1962.05 का निचला स्तर छुआ।