facebookmetapixel
Q3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्तBudget 2026: 1 फरवरी या 2 फरवरी? जानें निर्मला सीतारमण किस दिन पेश करेंगी बजटवेनेजुएला के बाद ट्रंप इन देशों में कर सकते हैं मिलिट्री एक्शन?

ओबेरॉय रियल्टी जुटाएगी 6000 करोड़ रुपये, बोर्ड ने दी मंजूरी

कंपनी यह रा​शि निजी नियोजन के जरिये जुटा सकती है, जिसमें पात्र संस्थागत नियोजन भी शामिल है। इसके लिए वह कोई अन्य स्वीकृत तरीका या तरीकों का ऐसा संयोजन भी इस्तेमाल कर सकती है।

Last Updated- October 11, 2024 | 9:42 PM IST
Oberoi Realty

ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) के निदेशक मंडल ने आज हुई बैठक में 6,000 करोड़ रुपये की रकम जुटाने को मंजूरी दे दी। कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार यह रकम इ​क्विटी शेयर, पात्र प्रतिभूतियों, अन्य प्रतिभूति या साधनों अथवा प्रतिभूतियों के किसी संयोजन के जरिये जुटाई जाएगी।

कंपनी यह रा​शि निजी नियोजन के माध्यम से जुटा सकती है, जिसमें पात्र संस्थागत नियोजन भी शामिल है। इसके लिए वह कोई अन्य स्वीकृत तरीका या तरीकों का ऐसा संयोजन भी इस्तेमाल कर सकती है, जिसे उचित माना जा सकता है। रकम जुटाने की यह कवायद योग्य शेयरधारकों और नियामकी या वैधानिक विभागों की मंजूरी पर निर्भर करेगी।

शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार इससे पहले अगस्त 2024 में कंपनी ने दिवाला और ऋणशोधन अक्षमता संहिता, 2016 के तहत निर्मल लाइफस्टाइल रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड (एनएलआरपीएल) का अधिग्रहण किया है।

एनएलआरपीएल के पास मुंबई में मुलुंड पश्चिम की एलबीएस रोड स्थित लगभग 20,262.40 वर्ग मीटर भूमि से संबं​धित विकास अधिकार हैं, जो ओबेरॉय रियल्टी के स्वामित्व वाली भूमि से सटी हुई है, जहां उसकी आवासीय परियोजना इटरनिया विकसित की गई है।

इस अधिग्रहण में लेनदारों को 273 करोड़ रुपये के साथ-साथ कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) लागत का भुगतान शामिल है। ओबेरॉय रियल्टी एक लाख रुपये में एनएलआरपीएल के 100 प्रतिशत शेयर खरीदेगी।

इसके अतिरिक्त कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 1,441.95 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 54.5 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में इसका एबिटा 815.05 करोड़ रुपये रहा।

First Published - October 11, 2024 | 9:40 PM IST

संबंधित पोस्ट