facebookmetapixel
Market Cap: रिलायंस और एयरटेल की बड़ी छलांग, 7 दिग्गज कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1.28 लाख करोड़ की बढ़तटाटा मोटर्स PV CEO का दावा, इस साल घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ेगी 5% तकDelhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा का आतंक, कई इलाकों में AQI 400 पारIndiGo दिसंबर में BSE सेंसेक्स में होगी शामिल, Tata Motors को झटका! जानें क्या बदलेगा बाजार मेंडीजल ऑटो चालकों के लिए बड़ी खबर! 2025 तक NCR में पूरी तरह बैन होगाG20 में PM मोदी की बड़ी अपील: दुनिया को अब मिलकर तैयार होना होगा आपदाओं के खिलाफ!बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंड

लोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

अगस्त में कंपनी ने एक्सचेंजों को भेजे नोटिस में कहा था, ‘उनके (राजेंद्र लोढ़ा के) आचरण से संबंधित कुछ मामले कंपनी की एथिक्स कमेटी के समीक्षाधीन हैं

Last Updated- September 18, 2025 | 9:12 AM IST
lodha developers
Representational Image

निदेशक पद से राजेंद्र लोढ़ा के इस्तीफे (17 अगस्त से प्रभावी) के बारे में एक्सचेंजों को दी गई सूचना के बाद लोढ़ा डेवलपर्स ने बुधवार को एक्सचेंजों को सूचित किया कि पूछताछ के माध्यम से मिली जानकारी के आधार पर इस मामले को जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजने का निर्णय लिया गया है। अगस्त में कंपनी ने एक्सचेंजों को भेजे नोटिस में कहा था, ‘उनके (राजेंद्र लोढ़ा के) आचरण से संबंधित कुछ मामले कंपनी की एथिक्स कमेटी के समीक्षाधीन हैं।’

भूमि लेनदेन में कथित अनियमितताओं की शिकायत पर FIR

सूत्रों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने भारत के दूसरे सबसे बड़े सूचीबद्ध रियल एस्टेट डेवलपर द्वारा भूमि लेनदेन में कथित अनियमितताओं की शिकायत के बाद राजेंद्र लोढ़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। राजेंद्र और साहिल लोढ़ा को इस संबंध में भेजे गए सवालों का जवाब नहीं मिला है।

राजेंद्र लोढ़ा (प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक लोढ़ा के दूर के रिश्तेदार), उनके बेटे साहिल लोढ़ा और कई अन्य लोगों के नाम भी एफआईआर में दर्ज हैं। आरोप है कि इन लोगों ने बिना किसी अधिकार के फर्जी दस्तावेज बनाकर लोढ़ा डेवलपर्स के साथ धोखाधड़ी की और कंपनी को लगभग 85 करोड़ रुपये का वित्तीय नुकसान पहुंचाया।

हमारी जीरो-टॉलरेंस नीति:  लोढ़ा डेवलपर्स 

लोढ़ा डेवलपर्स ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया, ‘कंपनी किसी भी कदाचार के प्रति, चाहे संबंधित व्यक्ति की वरिष्ठता या पद कुछ भी हो, सख्त जीरो-टॉलरेंस नीति अपनाती है। कंपनी के अनुरोध पर राजेंद्र लोढ़ा ने 17 अगस्त, 2025 को संगठन के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। इस घटना के मद्देनजर कंपनी ने एक स्वतंत्र बाहरी फर्म के साथ उनकी भूमिका से संबंधित क्षेत्रों में अपनी प्रक्रियाओं की व्यापक समीक्षा की है और उसके सुझावों को तत्काल लागू किया जा रहा है।’

First Published - September 18, 2025 | 9:12 AM IST

संबंधित पोस्ट