facebookmetapixel
₹1,300 से लेकर ₹1,470 तक के टारगेट, ब्रोकरेज को इन दो तगड़े स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउटQ2 results Today 2025: HCL Technologies से लेकर Anand Rathi तक, सोमवार को 20 कंपनियों के आएंगे नतीजे; देखें लिस्टटैरिफ विवाद के बीच ट्रंप का बड़ा बयान: शी जिनपिंग के लिए चिंता की जरूरत नहीं, अमेरिका देगा मददStock Market Today: GIFT Nifty में गिरावट, एशियाई बाजार भी लाल; HCLTech Q2 और Tata Capital IPO पर नजरStocks To Watch Today: Tata Capital, Dmart, Waaree Renewable समेत आज कई दिग्गज शेयरों में रहेगी चर्चासोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कम

RBI ने IIFL फाइनेंस के गोल्ड लोन कारोबार पर लगी पाबंदियां हटाईं

IIFL फाइनेंस ने कहा कि आरबीआई का निर्णय तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है।

Last Updated- September 19, 2024 | 8:01 PM IST
RBI lifts ban on gold loan business; IIFL Finance shares hit high, rose more than 7% RBI ने गोल्ड लोन बिजनेस से हटाया बैन; IIFL Finance के शेयरों ने भरा फरार्टा, 7% से ज्यादा चढ़े

IIFL फाइनेंस ने गुरुवार को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने उसकी गोल्ड लोन सेवाओं पर लगी पाबंदियां हटा दी हैं। मार्च 2024 में आरबीआई ने कंपनी पर गोल्ड लोन देने और वितरित करने पर रोक लगाई थी, जो निगरानी संबंधी चिंताओं के कारण थी।

कंपनी ने कहा कि आरबीआई का निर्णय तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। इसके तहत IIFL फाइनेंस अब गोल्ड लोन की मंजूरी, वितरण, हस्तांतरण, सेक्यूरिटाइजेशन, और बिक्री फिर से शुरू कर सकेगी, बशर्ते सभी संबंधित कानूनों और नियमों का पालन किया जाए।

4 मार्च 2024 को आरबीआई ने कंपनी पर पाबंदियां लगाईं थीं। इस दौरान सोने की शुद्धता और वजन की जांच में गड़बड़ी, लोन-टू-वैल्यू अनुपात में उल्लंघन, नकद में लोन राशि का वितरण और संग्रह, नीलामी प्रक्रिया में कमी, और ग्राहकों को चार्जेज में पारदर्शिता की कमी देखी गई थी।

अप्रैल 2024 में, IIFL फाइनेंस ने आरबीआई द्वारा एक विशेष ऑडिट शुरू करने की जानकारी दी थी। अब, इन पाबंदियों के हटने से कंपनी का गोल्ड लोन कारोबार फिर से सामान्य रूप से चल सकेगा।

IIFL फाइनेंस गोल्ड लोन व्यवसाय में प्रमुख एनबीएफसी में से एक है। 30 जून 2024 तक, गोल्ड लोन एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) कंपनी के कुल कारोबार का लगभग 72 प्रतिशत थे, जिनकी कुल राशि ₹14,727 करोड़ थी। यह आंकड़ा मार्च 30, 2024 के मुकाबले सालाना 33 प्रतिशत और क्रमिक रूप से 37 प्रतिशत घट गया था।

कंपनी अपनी 2,775 शाखाओं के माध्यम से 25 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में सैलरीड, स्वरोजगार, और MSME ग्राहकों को गोल्ड लोन देती है।

First Published - September 19, 2024 | 8:01 PM IST

संबंधित पोस्ट