फिनटेक स्टार्टअप रेज़रपे ने एक सौदे के तहत मलेशिया की भुगतान स्टार्टअप कर्लेक का अधिग्रहण किया है। इस सौदे के तहत कर्लेक का मूल्यांकन 1.9 करोड़ डॉलर किया गया है। रेज़रपे ने कहा है कि वह अगले डेढ़ साल में कंपनी का पूरा अधिग्रहण कर लेगी।
कर्लेक कुआलालंपुर की कंपनी है जो सभी आकार के आधुनिक कारोबार के लिए आवर्ती भुगतान के लिए समाधान तैयार करती है। यह रेज़रपे का चौथा अधिग्रहण है और विदेश में उसका पहला अधिग्रहण है। इसके साथ ही उसने उभरते बाजारों में अग्रणी फिनटेक कंपनी बनने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।
रेज़रपे के सीईओ एवं सह-संस्थापक हर्षिल माथुर ने कहा, ‘कर्लेक के अधिग्रहण से वास्तव में हम काफी उत्साहित हैं क्योंकि यह दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में विस्तार के लिए उठाया गया हमारा पहला कदम है। भारतीय बाजार में पिछले साल वर्षों के व्यापक अनुभव के साथ ही दक्षिण पूर्व एशिया के भुगतान बाजार में हमारा विस्तार बिल्कुल ठीक समय पर शुरू हुआ है।’