facebookmetapixel
रुपये को सहारा देने के लिए रिजर्व बैंक सिस्टम में बढ़ाएगा तरलता, ₹3 लाख करोड़ डालने की तैयारीस्मार्टफोन को नए साल में चुनौतियों के सिग्नल, शिपमेंट और मांग घटने की आशंकासुधार, संकट और सौदे: 2025 में भारत की खट्टी-मीठी कारोबारी तस्वीरYear Ender 2025: इस साल सीधे शेयर निवेश से पीछे हटे खुदरा निवेशक, म्युचुअल फंड और SIP बनी पहली पसंदभारत-न्यूजीलैंड व्यापार समझौते से बैंकिंग को मिली नई रफ्तार, खुलेंगी ज्यादा बैंक शाखाएंपवन ऊर्जा में भारत की बड़ी छलांग, वैश्विक बाजार में चीन-अमेरिका के बाद मिला तीसरा स्थानEditorial: एनसीएलटी-एनसीएलएटी की क्षमता संकट से जूझता आईबीसी, त्वरित और संस्थागत सुधार अब अनिवार्यIndia US trade Talks: नए साल में फिर शुरू होगी भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता, जनवरी में बैठक तयYear Ender: AI के नाम रहा 2025, अप्रत्याशित घटनाओं और वैश्विक बदलावों का सालPFC का बॉन्ड इश्यू तीसरी बार टला, ऊंची यील्ड ने बिगाड़ा समीकरण; नहीं मिले मनचाहे दाम

सवाल-जवाब: ‘प्रीमियम SUV में डीजल इंजन पसंद कर रहे लोग’: शैलेश चंद्रा

शैलेश चंद्रा ने कहा, 'हम सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि तेल मार्केटिंग कंपनियों एवं अन्य सभी को करीब 22,000 चार्जर स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जा सके।'

Last Updated- October 17, 2023 | 11:38 PM IST
‘There’s high preference for diesel in high-end SUV segment’

उद्योग के रुझान के साथ आगे बढ़ते हुए टाटा मोटर्स ने मंगलवार को अपनी लोकप्रिय एसयूवी हैरियर और सफारी के नए मॉडल का अनावरण किया। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ऐंड टाटा पैसेंजर इले​क्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने इस कार्यक्रम के दौरान शाइन जैकब से खास बातचीत में एसयूवी के भविष्य, इले​​क्ट्रिक वाहन क्षेत्र और बुनियादी ढांचा संबंधी चुनौतियों के बारे में खुलकर चर्चा की। बातचीत के मुख्य अंश:

आप हैरियर और सफारी को नए रंग-रूप में लेकर आ रहे हैं मगर केवल डीजल मॉडल लाने के पीछे क्या सोच है?

इस सेगमेंट में रह महीने करीब 16,000 वाहनों की बिक्री हो रही है। इसमें 80 फीसदी बिक्री डीजल वाले वाहनों की और महज 20 फीसदी बिक्री पेट्रोल इंजन वाले वाहनों की होती है। हमें लगता है​ कि महंगे एसयूवी श्रेणी में लोग डीजल वाहन को पसंद कर रहे हैं। इसलिए हमने डीजल पर ध्यान केंद्रित किया क्योंकि बेहतर ईंधन दक्षता एवं काफी अच्छे टॉर्क परफॉर्मेंस के कारण लोग इसे पसंद करते हैं। हमें लगता है कि पेट्रोल मॉडलों की भी बिक्री बढ़ेगी इसलिए हमने 1.5 लीटर जीडीआई इंजन विकसित करने पर काम शुरू किया है।

सितंबर तिमाही में वाहनों की बिक्री में एसयूवी का हिस्सा 52 फीसदी रहा। क्या यह रुझान जारी रहेगा?

इस सेगमेंट में हमारी हिस्सेदारी 18 से 23 फीसदी के आसपास है। हैचबैक और कारों के विपरीत यह सेगमेंट तगड़ी प्रतिस्पर्धा वाला है। पिछली 6-7 तिमाहियों तक हम इस श्रेणी में अग्रणी रहे हैं। हमारी नजर इस बात पर है कि हमारा हरेक एसयूवी अपनी श्रेणी में शीर्ष मॉडल बने। पंच अपनी श्रेणी में नंबर वन है और हैरियर-सफारी भी अपनी श्रेणी में दूसरे पायदान पर है। आगे हम कर्व और सिएरा को ईवी और पेट्रोल-डीजल दोनों श्रे​णियों में लाएंगे।

आप ईवी पर काफी ध्यान दे रहे हैं, मगर प्रतिस्पर्धा से भी जूझ रहे हैं..

प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ हमारा बाजार भी बढ़ रहा है। हमारी वृद्धि दर हमेशा 50 फीसदी से ऊपर रही है। पिछले साल प्रति तिमाही हमारी बिक्री 11 से 12 हजार वाहनों की रही थी मगर इस साल की दो तिमाहियों के दौरान यह आंकड़ा बढ़कर करीब 19 से 20 हजार हो गया है। तगड़ी प्र्रतिस्पर्धा के बावजूद बिक्री बढ़ी है। चार्जिंग बुनियादी ढांचे पर ध्यान देना सबसे महत्त्वपूर्ण होगा। सरकार को भी इस पर जोर देना चाहिए।

बुनियादी ढांचा संबंधी बाधाओं को दूर करने के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं?

हम सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि तेल मार्केटिंग कंपनियों एवं अन्य सभी को करीब 22,000 चार्जर स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जा सके। आगे हमें लंबी दूरी तक सफर करने वाले ​तमाम वाहन दिखेंगे जो आज मौजूद नहीं हैं।

First Published - October 17, 2023 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट