facebookmetapixel
प्रधानमंत्री ने मुंबई में नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सहित ₹31,850 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगातकिअर का जल्द एफटीए पर जोर, मुंबई में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगेअ​​ग्निशमन उपायों पर गंभीर नहीं अस्पताल, मरीजों की मौत से उजागर हो रही खामियांमध्य प्रदेश-राजस्थान में दूषित कफ सिरप से बच्चों की मौत, भारत में बढ़ रही घटिया दवाओं की बिक्रीबालाजी टेलीफिल्म्स कटिंग को मजबूत बनाने पर दे रही ध्यान, लॉन्च होंगे 200 माइक्रो ड्रामाखेल अर्थव्यवस्था में निवेश की संभावनाएं, IPL टीमों के वैल्यूएशन में जबरदस्त बढ़ोतरीएलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया IPO को जोरदार रिस्पॉन्स, 3.3 गुना हुआ सब्सक्राइबसेबी ने तैयार की ‘क्वांटम सेफ कंप्यूटिंग’ की कार्य योजना, 2028-29 तक लॉन्च का लक्ष्यशेयर उधार लेने-देने के ढांचे की होगी समीक्षा, SLB को कारोबारियों के अनुकूल बनाने की जरूरतसोना पहली बार 4,000 डॉलर के पार, चांदी और प्लैटिनम भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Tata Consumer, Dr Reddy’s Labs से लेकर Westlife Foodworld तक, Q1 में किसका कैसा रहा हाल?

टाटा कंज्यूमर, डॉ रेड्डीज, सिनजीन ने बढ़ाया मुनाफा, जबकि वेस्टलाइफ, सफायर फूड्स और आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट को पहली तिमाही में हुआ भारी घाटा।

Last Updated- July 23, 2025 | 10:16 PM IST
Q1 Results
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Q1 Results: दैनिक उपभोक्ता वस्तु (एफएमसीजी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 26) की पहली तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में 15.1 प्र​तिशत की उछाल दर्ज की और यह बढ़कर 334 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय कारोबार में चाय और नमक दोनों ही कारोबारों में देखी गई दमदार वृद्धि के कारण इस तिमाही में शुद्ध बिक्री पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 9.8 प्रतिशत बढ़कर 4,779 करोड़ रुपये हो गई। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के भारतीय कारोबार – पैक्ड पेय कारोबार का राजस्व 12 प्रतिशत बढ़ा और कॉफी के राजस्व में 67 प्रतिशत की जोरदार उछाल देखी गई। भारतीय खाद्य कारोबार का राजस्व 14 प्रतिशत से अधिक बढ़ा और इसके मूल्य संवर्धित नमक पोर्टफोलियो में 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज को 1,410 करोड़ रु का शुद्ध लाभ

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ एक प्रतिशत बढ़कर 1,410 करोड़ रुपये हो गया। हैदराबाद की इस दवा कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 1,392 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी बयान के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में उसकी आमदनी बढ़कर 8,545 करोड़ रुपये हो गई जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 7,673 करोड़ रुपये थी। डॉ रेड्डीज के को-चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक जीवी प्रसाद ने कहा, ‘हमने इस तिमाही में सालाना आधार पर दहाई अंक में वृद्धि दर्ज की है जो ‘ब्रांडेड’ बाजारों में हमारी मजबूती एवं ‘निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी’ खंड में सकारात्मक गति को दर्शाता है।’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी जेनेरिक बाजार में ‘लेनालिडोमाइड’ पर मूल्य निर्धारण का दबाव बढ़ने की उम्मीद है।

सिनजीन इंटरनैशनल का लाभ 59 प्रतिशत बढ़ा

बायोकॉन की सहायक कंपनी सिनजीन इंटरनैशनल का समेकित शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में बढ़कर 87 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष की तुलना में 59 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 11 प्रतिशत तक बढ़कर 875 करोड़ रुपये हो गया। प्रदर्शन में सुधार अनुसंधान सेवा कारोबार के अंतर्गत प्रायोगिक कार्यक्रमों को लगातार दीर्घकालिक अनुबंधों में तब्दील किए जाने से संभव हुआ। 

आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट को 25 करोड़ रुपये का घाटा

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी – आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट (एबीआरई, जिसका पहले सेंचुरी टेक्सटाइल्स ऐंड इंडस्ट्रीज नाम था) को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 25.47 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 7.78 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में एबीआरई का राजस्व (निरंतर परिचालन से) सालाना आधार पर 58.67 प्रतिशत तक घटकर 144.21 करोड़ रुपये रह गया, जो ब्लूमबर्ग के विश्लेषक सर्वेक्षण के 156.6 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है। इसका कुल खर्च 208.04 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 38 प्रतिशत कम है। कंपनी ने इस तिमाही के दौरान कोई नई परियोजना शुरू नहीं की। यह अपने लुगदी और कागज कारोबार – सेंचुरी पल्प ऐंड पेपर (सीपीपी) की विनिवेश प्रक्रिया से भी गुजर रही है। एबीआरई ने मार्च में आईटीसी को 3,498 करोड़ रुपये में स्लंप सेल के जरिये विनिवेश के लिए कारोबार हस्तांतरण समझौते के निष्पादन को मंजूरी दी थी।

वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड का शुद्ध लाभ 63 प्रतिशत लुढ़का

रेस्तरां श्रृंखला मैकडोनाल्ड्स का पश्चिम एवं दक्षिण भारत में संचालन करने वाली वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 63 प्रतिशत गिरकर 1.22 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 3.25 करोड़ रुपये रहा था। वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी बिक्री हालांकि 6.45 प्रतिशत बढ़कर 653.25 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 613.64 करोड़ रुपये थी। जून तिमाही में वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड का कुल खर्च 7.43 प्रतिशत बढ़कर 662.78 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की कुल आमदनी (अन्य आय मिलाकर) जून तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 664.44 करोड़ रुपये रही है। वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड ने आलोच्य तिमाही में नौ रेस्तरां जोड़े। 

सफायर फूड्स को 1.73 करोड़ रुपये का घाटा 

केएफसी और पिज्जा हट श्रृंखला शृंखला का परिचालन करने वाली कंपनी सफायर फूड्स इंडिया को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 1.73 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा उठाना पड़ा है। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 8.18 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। सफायर फूड्स इंडिया ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 8.14 प्रतिशत बढ़कर 776.82 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 718.28 करोड़ रुपये था। यह कंपनी भारत के अलावा श्रीलंका के बाजार में भी त्वरित सेवा रेस्तरां शृंखला का परिचालन करती है। 

First Published - July 23, 2025 | 10:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट