PTC इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज ने गुरुवार को बताया कि उसे पटेल दाराह-झालावड़ राजमार्ग के ऋण खाते का पूरा भुगतान समय से पहले मिल गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके पूर्व स्वतंत्र निदेशकों ने ऋण खाते का उल्लेख किया था, और इसलिए PTC इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज ने कुल बकाया राशि की वसूली के लिए सक्रिय कदम
भाउठाए।
कंपनी ने कहा, ‘PTC इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज (PFS) घोषणा करती है कि उसे राजस्थान में 48.88 किलोमीटर की चार लेन परियोजना पटेल दाराह-झालावाड़ राजमार्ग के ऋण खाते का पूरा भुगतान समय से पहले मिल गया है।’
ऋण के पूर्व-भुगतान में ब्याज और अन्य शुल्क सहित कुल बकाया की वसूली शामिल है। PFS के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पवन सिंह ने बताया कि खाते (राजस्थान में पटेल दाराह-झालावाड़ राजमार्ग) का ऋणदाताओं की बही में संतोषजनक रिकॉर्ड है।