facebookmetapixel
अजित पवार का राजनीतिक सफर: 1991 में पहली बार जीता लोकसभा चुनाव, समर्थकों में ‘दादा’ के नाम से लोकप्रियIndia-EU ट्रेड डील पर मार्केट का मिक्स्ड रिएक्शन! ब्रोकरेज क्या कह रहे हैं?Budget Expectations: बजट में बड़ा ऐलान नहीं, फिर भी बाजार क्यों टिका है इन सेक्टरों परBudget Session 2026: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा – सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है सरकारShadowfax Tech IPO Listing: निवेशकों को झटका, 9% डिस्काउंट के साथ 113 रुपये पर लिस्ट हुए शेयरAsian paints share: कमजोर नतीजों से ब्रोकरेज निराश, रेटिंग और टारगेट डाउनग्रेड; निवेशकों के लिए क्या संकेत?Auto Sector: CV से लेकर टू व्हीलर तक बूम का अनुमान, नुवामा के टॉप पिक में ये 3 स्टॉक सबसे आगेविमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत, पीएम मोदी ने असमय निधन पर जताया दुखGold, Silver Price Today: सारे रिकॉर्ड टूटे, सोना ₹1.62 लाख और चांदी ₹3.77 लाख के पारकंपनियां बॉन्ड छोड़ बैंकों की ओर क्यों लौटीं? SBI रिसर्च की रिपोर्ट में जानें

Q3 में PSU कंपनी का मुनाफा 3 गुना बढ़ा, एक महीने में 10% गिरे शेयर, क्या अब आएगा जबरदस्त उछाल?

कंपनी का शुद्ध मुनाफा तीन गुना से भी ज्यादा बढ़कर 2,543.65 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- January 23, 2025 | 8:16 PM IST
HPCL Q1 net profit slumps 90 pc on fall in refining, fuel margin HPCL Q1 Results: 90 फीसदी घटा सरकारी कंपनी का नेट मुनाफा, दो बड़ी वजहें से दिखा असर

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने दिसंबर 2024 तिमाही में ऐसा धमाकेदार मुनाफा कमाया कि आंकड़े देखकर हर कोई हैरान रह जाए। कंपनी का शुद्ध मुनाफा तीन गुना से भी ज्यादा बढ़कर 2,543.65 करोड़ रुपये हो गया।

पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सिर्फ 712.84 करोड़ रुपये था। यही नहीं, पिछली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2024 में कंपनी ने सिर्फ 142.67 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। यानी मुनाफे की गाड़ी अब चौथे गियर में चल रही है।

कैसे हुआ इतना फायदा?

असल में, एचपीसीएल और बाकी सरकारी तेल कंपनियों – इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम – ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को पिछले काफी समय से फ्रीज कर रखा है। जब कच्चे तेल की कीमतें गिर रही थीं, तब भी इन कंपनियों ने खुदरा दामों को नहीं छेड़ा। और यही फैसला इनके लिए फायदे का सौदा बन गया।

मार्च 2024 में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए गए थे, वो भी चुनाव के पहले, तब 2 रुपये प्रति लीटर कम किया गया था। तब भारत में आयात किया जाने वाला कच्चा तेल 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब था। अब अक्टूबर-दिसंबर 2024 में इसकी औसत कीमत 74 डॉलर से भी कम रही।

एलपीजी पर झटका, लेकिन मुनाफा बरकरार

भले ही कंपनी को घरेलू एलपीजी (रसोई गैस) की बिक्री पर 3,100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ हो, लेकिन मुनाफा कमाने की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी। एलपीजी पर ये घाटा सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के जरिए पूरा होना था, लेकिन अभी तक इसके लिए कोई पैसा नहीं आया है।

इस साल अब तक कंपनी को एलपीजी पर 7,598.93 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है, लेकिन बाकी कारोबार की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने इस झटके को संभाल लिया।

ज्यादा तेल रिफाइन और ज्यादा बिक्री

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एचपीसीएल ने 6.47 मिलियन टन कच्चा तेल रिफाइन किया, जो पिछले साल 5.34 मिलियन टन था। इस तिमाही में कंपनी ने 12.32 मिलियन टन फ्यूल बेचा, जो पिछले साल 11.36 मिलियन टन था।

बात करें कंपनी के शेयर की तो बीते तीन महीनों में यह 10 फीसदी गिरा है और आज यह 2.34% गिरकर 361.45 पर बंद हुआ है। ऐसे में जब ये कल खुलेगा तब इस पर सबकी निगाहें रहेंगी। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - January 23, 2025 | 8:10 PM IST

संबंधित पोस्ट