पीरामल फाइनैंस ने आज तीन खेप में बॉन्ड जारी कर 2,950 करोड़ रुपये जुटा लिए। सूत्रों ने बताया कि बॉन्ड के लिए कूपन दर 9.10 से 9.25 फीसदी के बीच रही। पीरामल एंटरप्राइजेज की गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) सालाना 9.10 फीसदी ब्याज और 22 महीने में परिपक्व होने वाले बॉन्ड के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने सालाना 9.15 फीसदी की दर पर 24 महीने में परिपक्व होने वाले बॉन्ड के जरिये 2,050 करोड़ रुपये और सालाना 9.25 फीसदी की दर और पांच साल अवधि वाले बॉन्ड के जरिये 400 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
एनबीएफसी मूल निर्गम और ग्रीन शू ऑप्शन के माध्यम से 3,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए बाजार में पहुंची थी, लेकिन अंततः कंपनी ने 2,950 करोड़ रुपये ही उठाए। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का इसमें 300 करोड़ रुपये का योगदान रहा और कोटक म्युचुअल फंड, लार्सन ऐंड टुब्रो लिमिटेड, नुवामा वेल्थ फाइनैंस तथा एके कैपिटल फाइनैंस ने कुल 165 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे।
ऋणदाता जुटाई गई रकम से आगे कर्ज देगा, पुराने कर्ज को रीफाइनैंस करेगा, पुराना कर्ज चुकाएगा और अल्पावधि का निवेश भी करेगा। स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और एके कैपिटल सर्विसेज इस इश्यू के आयोजक थे, जबकि आईडीबीआई ट्रस्टीशिप सर्विसेज डिबेंचर ट्रस्टी थी।