facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

पीरामल फाइनैंस ने बॉन्ड से जुटाए 2,950 करोड़ रु.

ऋणदाता जुटाई गई रकम से आगे कर्ज देगा, पुराने कर्ज को रीफाइनैंस करेगा, पुराना कर्ज चुकाएगा और अल्पावधि का निवेश भी करेगा।

Last Updated- June 16, 2025 | 10:58 PM IST
Bonds
प्रतीकात्मक तस्वीर

पीरामल फाइनैंस ने आज तीन खेप में बॉन्ड जारी कर 2,950 करोड़ रुपये जुटा लिए। सूत्रों ने बताया कि बॉन्ड के लिए कूपन दर 9.10 से 9.25 फीसदी के बीच रही। पीरामल एंटरप्राइजेज की गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) सालाना 9.10 फीसदी ब्याज और 22 महीने में परिपक्व होने वाले बॉन्ड के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने सालाना 9.15 फीसदी की दर पर 24 महीने में परिपक्व होने वाले बॉन्ड के जरिये 2,050 करोड़ रुपये और सालाना 9.25 फीसदी की दर और पांच साल अवधि वाले बॉन्ड के जरिये 400 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Also Read: मई में बेरोजगारी दर बढ़ी, 5.6 फीसदी हुई

एनबीएफसी मूल निर्गम और ग्रीन शू ऑप्शन के माध्यम से 3,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए बाजार में पहुंची थी, लेकिन अंततः कंपनी ने 2,950 करोड़ रुपये ही उठाए। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का इसमें 300 करोड़ रुपये का योगदान रहा और कोटक म्युचुअल फंड, लार्सन ऐंड टुब्रो लिमिटेड, नुवामा वेल्थ फाइनैंस तथा एके कैपिटल फाइनैंस ने कुल 165 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे।
ऋणदाता जुटाई गई रकम से आगे कर्ज देगा, पुराने कर्ज को रीफाइनैंस करेगा, पुराना कर्ज चुकाएगा और अल्पावधि का निवेश भी करेगा। स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और एके कैपिटल सर्विसेज इस इश्यू के आयोजक थे, जबकि आईडीबीआई ट्रस्टीशिप सर्विसेज डिबेंचर ट्रस्टी थी।

First Published - June 16, 2025 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट