facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

मई में बेरोजगारी दर बढ़ी, 5.6 फीसदी हुई

मई में पुरुष बेरोजगारी दर 5.6 फीसदी थी और महिलाओं की बेरोजगारी दर कुछ बढ़कर 5.8 फीसदी थी।

Last Updated- June 16, 2025 | 10:57 PM IST
MP: Women reservation increased in government jobs, will get more employment opportunities MP: सरकारी नौकरियों में महिला आरक्षण बढ़ा, मिलेंगे रोजगार के ज्यादा अवसर
प्रतीकात्मक तस्वीर

मई में बेरोजगारी दर बढ़कर 5.6 फीसदी हो गई, जो अप्रैल में 5.1 फीसदी थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण के हालिया आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। सर्वेक्षण से पता चला है कि मई में कम लोगों ने काम तलाशा।
साप्ताहिक स्थिति के हिसाब से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 15 साल और अधिक उम्र के लोगों की प्रमुख बेरोजगारी दर 4.5 फीसदी से बढ़कर 5.1 फीसदी हो गई। शहरी इलाकों के लिए आंकड़ा 6.5 फीसदी से बढ़कर 6.9 फीसदी हो गया। आंकड़ों से पता चलता है कि मई में पुरुष बेरोजगारी दर 5.6 फीसदी थी और महिलाओं की बेरोजगारी दर कुछ बढ़कर 5.8 फीसदी थी। साप्ताहिक आंकड़े के लिए सर्वेक्षण से ठीक पहले के सात दिनों की गतिविधियां देखी जाती हैं। अगर किसी व्यक्ति को उन सात दिनों में 1 घंटे का भी काम नहीं मिला तो उसे बेरोजगार मान लिया जाता है।

Also Read:  2047 तक विकसित भारत बनने की राह पर तेजी से बढ़ रहा देश: आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन एस महेंद्र देव

इस बीच काम करने अथवा काम की तलाश करने वाले लोगों की संख्या बताने वाली श्रम बल भागीदारी दर (एलएफपीआर) अप्रैल के 55.6 फीसदी से घटकर मई में 54.8 फीसदी हो गई। ग्रामीण इलाकों में यह आंकड़ा 56.9 फीसदी था, जबकि शहरी इलाकों में यह 50.4 फीसदी था। अप्रैल में यह ग्रामीण इलाकों में 58 फीसदी और शहरी इलाकों में 50.7 फीसदी था। मई में पुरुषों के लिए यह दर 77.2 फीसदी और महिलाओं के लिए 33.2 फीसदी रही, जो अप्रैल में 77.7 फीसदी और 34.2 फीसदी थी।

Also Read:सरकारी बैंकों के कर्मियों की बढ़ रही उत्पादकता

युवाओं (15-29 आयु वर्ग) में बेरोजगारी दर 13.8 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी हो गई, जिसमें पुरुषों के लिए दर 14.5 फीसदी और महिलाओं के लिए 16.3 फीसदी थी। यह आंकड़ा इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि इस आयु वर्ग के लोग आम तौर पर श्रम बाजार में पहली बार आते हैं और इस आंकड़े से पता चलता है कि बाजार कितना मजबूत है।

First Published - June 16, 2025 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट