facebookmetapixel
Aadhaar PVC Card: नए साल की शुरुआत में बनवाएं नया PVC आधार कार्ड, सिर्फ ₹75 में; जानें कैसेवेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Update: आईटी शेयरों पर दबाव से बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स 110 अंक टूटा; निफ्टी 26300 के नीचे फिसलाTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे

मई में बेरोजगारी दर बढ़ी, 5.6 फीसदी हुई

मई में पुरुष बेरोजगारी दर 5.6 फीसदी थी और महिलाओं की बेरोजगारी दर कुछ बढ़कर 5.8 फीसदी थी।

Last Updated- June 16, 2025 | 10:57 PM IST
MP: Women reservation increased in government jobs, will get more employment opportunities MP: सरकारी नौकरियों में महिला आरक्षण बढ़ा, मिलेंगे रोजगार के ज्यादा अवसर
प्रतीकात्मक तस्वीर

मई में बेरोजगारी दर बढ़कर 5.6 फीसदी हो गई, जो अप्रैल में 5.1 फीसदी थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण के हालिया आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। सर्वेक्षण से पता चला है कि मई में कम लोगों ने काम तलाशा।
साप्ताहिक स्थिति के हिसाब से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 15 साल और अधिक उम्र के लोगों की प्रमुख बेरोजगारी दर 4.5 फीसदी से बढ़कर 5.1 फीसदी हो गई। शहरी इलाकों के लिए आंकड़ा 6.5 फीसदी से बढ़कर 6.9 फीसदी हो गया। आंकड़ों से पता चलता है कि मई में पुरुष बेरोजगारी दर 5.6 फीसदी थी और महिलाओं की बेरोजगारी दर कुछ बढ़कर 5.8 फीसदी थी। साप्ताहिक आंकड़े के लिए सर्वेक्षण से ठीक पहले के सात दिनों की गतिविधियां देखी जाती हैं। अगर किसी व्यक्ति को उन सात दिनों में 1 घंटे का भी काम नहीं मिला तो उसे बेरोजगार मान लिया जाता है।

Also Read:  2047 तक विकसित भारत बनने की राह पर तेजी से बढ़ रहा देश: आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन एस महेंद्र देव

इस बीच काम करने अथवा काम की तलाश करने वाले लोगों की संख्या बताने वाली श्रम बल भागीदारी दर (एलएफपीआर) अप्रैल के 55.6 फीसदी से घटकर मई में 54.8 फीसदी हो गई। ग्रामीण इलाकों में यह आंकड़ा 56.9 फीसदी था, जबकि शहरी इलाकों में यह 50.4 फीसदी था। अप्रैल में यह ग्रामीण इलाकों में 58 फीसदी और शहरी इलाकों में 50.7 फीसदी था। मई में पुरुषों के लिए यह दर 77.2 फीसदी और महिलाओं के लिए 33.2 फीसदी रही, जो अप्रैल में 77.7 फीसदी और 34.2 फीसदी थी।

Also Read:सरकारी बैंकों के कर्मियों की बढ़ रही उत्पादकता

युवाओं (15-29 आयु वर्ग) में बेरोजगारी दर 13.8 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी हो गई, जिसमें पुरुषों के लिए दर 14.5 फीसदी और महिलाओं के लिए 16.3 फीसदी थी। यह आंकड़ा इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि इस आयु वर्ग के लोग आम तौर पर श्रम बाजार में पहली बार आते हैं और इस आंकड़े से पता चलता है कि बाजार कितना मजबूत है।

First Published - June 16, 2025 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट