facebookmetapixel
हाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबाद

मई में बेरोजगारी दर बढ़ी, 5.6 फीसदी हुई

मई में पुरुष बेरोजगारी दर 5.6 फीसदी थी और महिलाओं की बेरोजगारी दर कुछ बढ़कर 5.8 फीसदी थी।

Last Updated- June 16, 2025 | 10:57 PM IST
MP: Women reservation increased in government jobs, will get more employment opportunities MP: सरकारी नौकरियों में महिला आरक्षण बढ़ा, मिलेंगे रोजगार के ज्यादा अवसर
प्रतीकात्मक तस्वीर

मई में बेरोजगारी दर बढ़कर 5.6 फीसदी हो गई, जो अप्रैल में 5.1 फीसदी थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण के हालिया आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। सर्वेक्षण से पता चला है कि मई में कम लोगों ने काम तलाशा।
साप्ताहिक स्थिति के हिसाब से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 15 साल और अधिक उम्र के लोगों की प्रमुख बेरोजगारी दर 4.5 फीसदी से बढ़कर 5.1 फीसदी हो गई। शहरी इलाकों के लिए आंकड़ा 6.5 फीसदी से बढ़कर 6.9 फीसदी हो गया। आंकड़ों से पता चलता है कि मई में पुरुष बेरोजगारी दर 5.6 फीसदी थी और महिलाओं की बेरोजगारी दर कुछ बढ़कर 5.8 फीसदी थी। साप्ताहिक आंकड़े के लिए सर्वेक्षण से ठीक पहले के सात दिनों की गतिविधियां देखी जाती हैं। अगर किसी व्यक्ति को उन सात दिनों में 1 घंटे का भी काम नहीं मिला तो उसे बेरोजगार मान लिया जाता है।

Also Read:  2047 तक विकसित भारत बनने की राह पर तेजी से बढ़ रहा देश: आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन एस महेंद्र देव

इस बीच काम करने अथवा काम की तलाश करने वाले लोगों की संख्या बताने वाली श्रम बल भागीदारी दर (एलएफपीआर) अप्रैल के 55.6 फीसदी से घटकर मई में 54.8 फीसदी हो गई। ग्रामीण इलाकों में यह आंकड़ा 56.9 फीसदी था, जबकि शहरी इलाकों में यह 50.4 फीसदी था। अप्रैल में यह ग्रामीण इलाकों में 58 फीसदी और शहरी इलाकों में 50.7 फीसदी था। मई में पुरुषों के लिए यह दर 77.2 फीसदी और महिलाओं के लिए 33.2 फीसदी रही, जो अप्रैल में 77.7 फीसदी और 34.2 फीसदी थी।

Also Read:सरकारी बैंकों के कर्मियों की बढ़ रही उत्पादकता

युवाओं (15-29 आयु वर्ग) में बेरोजगारी दर 13.8 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी हो गई, जिसमें पुरुषों के लिए दर 14.5 फीसदी और महिलाओं के लिए 16.3 फीसदी थी। यह आंकड़ा इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि इस आयु वर्ग के लोग आम तौर पर श्रम बाजार में पहली बार आते हैं और इस आंकड़े से पता चलता है कि बाजार कितना मजबूत है।

First Published - June 16, 2025 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट