facebookmetapixel
नवंबर में थोक महंगाई शून्य से नीचे, WPI -0.32 प्रतिशत पर रही; खाद्य तेल व दलहन पर निगरानी जरूरीई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट का मुख्यालय सिंगापुर से भारत आएगा, NCLT ने दी मंजूरीघने कोहरे और गंभीर प्रदूषण से उत्तर भारत में 220 उड़ानें रद्द, दिल्ली में कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अम्मान, भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों में प्रगाढ़ता का नया अध्यायपहली छमाही की उठापटक के बाद शांति, दूसरी छमाही में सेंसेक्स-निफ्टी सीमित दायरे में रहेडॉलर के मुकाबले लगातार फिसलता रुपया: लुढ़कते-लुढ़कते 90.80 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंचाभारत के निर्यात ने रचा रिकॉर्ड: 41 महीने में सबसे तेज बढ़ोतरी से व्यापार घाटा 5 महीने के निचले स्तर परमनरेगा बनेगा ‘वीबी-जी राम जी’, केंद्र सरकार लाने जा रही है नया ग्रामीण रोजगार कानूनGST कटौती का असर दिखना शुरू: खपत में तेजी और कुछ तिमाहियों तक बढ़ती रहेगी मांगविदेशी कोषों की बिकवाली और रुपये की कमजोरी का असर: शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद

पाइन लैब्स की छोटे शहरों में पहुंच बढ़ाने की को​शिश

Last Updated- December 11, 2022 | 1:15 PM IST

फिनटेक यूनिकॉर्न पाइन लैब्स भारत के टियर-2 और 3 शहरों और दूरदराज के इलाकों में अपनी उप​स्थिति बढ़ाने की को​शिश कर रही है। कंपनी इस त्योहारी सीजन के दौरान ऑफलाइन व्यावसायिक समुदाय के बीच अपनी बुक नाउ पे लैटर (बीएनपीएल) सेवाओं की अच्छी मांग दर्ज कर रही है।
पाइन लैब्स को इस महीने करीब 5,000 करोड़ रुपये के बीएनपीएल ट्रांजेक्शन होने की संभावना है, क्योंकि छोटे शहरों में बड़ी संख्या में ग्राहक पारंपरिक स्टारों से ईएमआई पर उत्पाद खरीद रहे हैं।
इनमें स्मार्टफोन, वियरेबल्स, बड़े अप्लायंस, स्मार्ट टेलीविजन, और वॉ​शिंग मशीन जैसे उत्पाद शामिल हैं। कंपनी के लिए अच्छी मांग से जुड़ी अन्य श्रे​णियों में फैशन, अपैरल, और लाइफस्टाइल शामिल हैं।
पाइन लैब्स में पे लैटर के बिजनेस लीडर मयूर मुलानी ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘हम अक्टूबर के पूरे महीने में बीएनपीए की ट्रांजेक्शन वैल्यू 5,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच जाने की उम्मीद कर रहे हैं। यह किसी औसत महीने के मुकाबले 100 प्रतिशत की वृद्धि है। साथ ही, त्योहारी सीजन के मौके पर स्टोरों पर दो साल बाद पहली बार (कोविड-19 फैलने  के बाद) लोग खरीदारी में अब फिर से दिलचस्पी बढ़ा रहे हैं।’
करीब 5.05 अरब डॉलर मूल्य वाली पाइन लैब्स मुख्य तौर पर रेजरपे, पेटीएम और पेयू जैसी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है। वह इस महीने बीएनपीएल सेवाओं के लए 100,000 स्टोरों के साथ भागीदारी कर रही है। 
कंपनी ने सैमसंग, सोनी, व्हर्लपूल, श्याओमी, और ओप्पो जैसे ब्रांडों के साथ भागीदारियां की हैं। पाइन लैब्स ने हाल में वियरेबल्स सेगमेंट में प्रवेश किया है।

First Published - October 25, 2022 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट