facebookmetapixel
मिजोरम को मिला पहला रेलवे लाइन, राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली-आइजोल सीधा जुड़ा; PM ने दिखाई हरी झंडीUpcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यानघर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछाल

बिजनेस बढ़ाने के लिए Physics Wallah की Xylem Learning के साथ साझेदारी, 500 करोड़ किए इन्वेस्ट

बता दें कि फिजिक्स वाला प्रॉफिट में चल रही देश की एकमात्र एड-टेक कंपनी है।

Last Updated- June 19, 2023 | 11:48 AM IST
Physics Wallah

यूनीकॉर्न एडटेक फर्म फिजिक्स वाला (Physics Wallah) ने केरल के एडटेक स्टार्टअप Xylem Learning के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत कंपनी ने Xylem Learning में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है।

यह डील 61.04 मिलियन डॉलर यानी करीब 500 करोड़ रुपये में हुई है। बता दें कि फिजिक्स वाला प्रॉफिट में चल रही देश की एकमात्र एड-टेक कंपनी है।

Physics Wallah का नजरें दक्षिण भारतीय मार्केट पर

इस समझौते के साथ Physics Wallah की नजर अब दक्षिण भारतीय बाजार पर है और कंपनी धीरे-धीरे इस क्षेत्र की तरफ अपना ध्यान बढ़ा रही हैं। पार्टनरशिप में तय हुई शर्तों के अनुसार Physics Wallah आने वाले 3 सालों के दौरान दक्षिण भारतीय क्षेत्रों में अपने बिजनेस में वृद्धि करने के लिए 500 करोड़ रुपयों का इन्वेस्टमेंट करेगा।

क्या है Xylem Learning?

Xylem Learning के फाउंडर का नाम Dr Ananthu है और वह एक MBBS ग्रेजुएट हैं जिनकी उम्र सिर्फ 26 साल है। Xylem Learning प्रमुख रूप से टेस्ट की तैयारी करवाने के साथ-साथ NEET और JEE परीक्षाओं के लिए भी स्टूडेंट्स की तैयारी करवाता है।

फिजिक्स वाला के को-फाउंडर और सीईओ अलख पांडेय ने क्या कहा ?

फिजिक्स वाला के को-फाउंडर और सीईओ अलख पांडेय ने कहा कि अगले तीन साल में हम जाइलम में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इससे दूसरे राज्यों में भी जाइलम के यूनीक मॉडल को अपनाएंगे। इसके लिए मजबूत टीम, कंटेंट डेवलपमेंट, टेक्निकल इनोवेशन, दूसरी कैटगरीज में विस्तार और हाइब्रिड सेंटर्स की जरूरत है। साथ ही हम साउथ में मर्जर एंड एक्विजिशन की गुंजाइश भी देखेंगे।

First Published - June 19, 2023 | 11:48 AM IST

संबंधित पोस्ट