facebookmetapixel
MP Travel Mart: भोपाल में 11-13 अक्टूबर तक चलेगा आयोजन, मध्य प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिशअगर आपकी उम्र 25 साल है, तो आपको शुरू में कितने रुपये का हेल्थ कवर लेना चाहिए? एक्सपर्ट से समझेंकफ सिरप मामला: तमिलनाडु सरकार नहीं कर रही सहयोग – मोहन यादवTCS का बड़ा कदम: ListEngage का ₹646 करोड़ में करेगी अधिग्रहण, सेल्सफोर्स ऑपरेशन को मिलेगा बूस्टकमजोर फसल के बाद भी सोयाबीन के दाम MSP से 20% नीचे, मंडियों में भाव गिरावट के साथ बिक रहेL&T को मिला ₹15,000 करोड़ से ज्यादा का अल्ट्रा मेगा ऑर्डर, शेयरों में उछालNobel Prize 2025: हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोरकाई को मिला 2025 का साहित्य नोबेल पुरस्कारTCS Q2FY26 Result: मुनाफा 1.4% बढ़कर ₹12,075 करोड़ हुआ, ₹11 के इंटिरिम डिविडेंड का भी किया ऐलान1100% का तगड़ा डिविडेंड! TCS का शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स‘भारत-पाकिस्तान को व्यापार और टैरिफ की धमकी देकर बंद कराया युद्ध’, ट्रंप ने एकबार किया दावा

शैलेश जेजुरीकर बनेंगे P&G के पहले भारतीय CEO, 36 साल के अनुभव के साथ संभालेंगे वैश्विक कमान

शैलेश जेजुरीकर अक्टूबर में पीएंडजी के सीईओ बनेंगे और 187 साल की कंपनी के इतिहास में यह पद संभालने वाले पहले भारतीय होंगे।

Last Updated- July 29, 2025 | 10:56 PM IST
Shailesh Jejurikar
अमेरिका की दिग्गज उपभोक्ता कंपनी प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल (पीऐंडजी) के नए नामित प्रेसिडेंट एवं मुख्य कार्या​धिकारी (सीईओ) शैलेश जेजुरीकर

भारत में बॉलीवुड और क्रिकेट के प्रति बड़ी दीवानगी का आलम है और अमेरिका की दिग्गज उपभोक्ता कंपनी प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल (पीऐंडजी) के नए नामित प्रेसिडेंट एवं मुख्य कार्या​धिकारी (सीईओ) शैलेश जेजुरीकर की दिलचस्पी भी बॉलीवुड और क्रिकेट में खूब है। 58 वर्षीय जेजुरीकर इस कंपनी से 1989 में  जुड़े थे और पीऐंडजी का नेतृत्व करने वाले वह पहले भारतीय होंगे। कंपनी के अनुसार वह जॉन मोलर की जगह लेंगे, जो लगभग चार साल पहले इस शीर्ष पद पर नियुक्त हुए थे। मोलर अब पीऐंडजी के कार्यकारी प्रेसिडेंट बनेंगे।

कंपनी ने शैलेश जेजुरीकर को अक्टूबर में होने वाली वार्षिक शेयरधारकों की बैठक में निदेशक के रूप में चुनाव के लिए नामित किया है। कंपनी ने बताया कि जेजुरीकर कंपनी के 187 साल के इतिहास में पीऐंडजी का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय होंगे। इस घोषणा पर जेजुरीकर ने कहा, ‘मुझे पीऐंडजी के सीईओ के रूप में सेवा करने का सम्मान मिला है। पीऐंडजी के लोग, हमारे ब्रांड और नवाचार तथा परिचालन में हमारी क्षमता वास्तव में भविष्य में निरंतर विकास और मूल्य निर्माण के लिए मेरा आत्मविश्वास बढ़ाती हैं।’

उनके भाई राजेश जेजुरीकर भारत की सबसे बड़ी एसयूवी विनिर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक और सीईओ (वाहन और कृषि क्षेत्र) हैं। वह कहते हैं, ‘शैलेश अक्सर भारत आते हैं और अपने देश तथा परिवार से बहुत जुड़े हुए हैं।’ राजेश याद करते हैं कि उनके पिता आईसीआई पेंट्स में काम करते थे जिसके कारण उनकी पोस्टिंग देश के विभिन्न शहरों में हुआ करती थी।  उन्होंने बताया, ‘हम हैदराबाद, मुंबई में रहे हैं और कोलकाता तथा झारखंड में छुट्टियों पर अपने पिता से मिलने जाते थे। हम दोनों औसत छात्र थे और हम दोनों ने मुंबई के एल्फिंस्टन कॉलेज में पढ़ाई की।’ 

बाद में, शैलेश ने भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) लखनऊ से एमबीए किया जबकि राजेश ने एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ऐंड रिसर्च से एमबीए किया। राजेश बताते हैं, ‘शैलेश काम के सिलसिले में की जाने वाली यात्राओं के अलावा साल में कम से कम तीन बार पारिवारिक छुट्टियों के लिए भारत आते हैं। उन्होंने अपनी जड़ों से जुड़े रहने की कोशिश की है। वह बॉलीवुड फिल्मों के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।’

कंपनी के बयान में यह भी कहा गया है कि जेजुरीकर का पीऐंडजी में 36 साल का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड रहा है और वह पिछले 12 सालों से नेतृत्व टीम का अभिन्न अंग रहे हैं। जेजुरीकर वर्तमान में कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी हैं और पीऐंडजी के एंटरप्राइज मार्केट (लैटिन अमेरिका, भारत, पश्चिम एशिया, अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया और पूर्वी यूरोप) के घाटे और मुनाफे की जिम्मेदारी संभालते हैं। इसके साथ ही वह सूचना प्रौद्योगिकी, वैश्विक व्यावसायिक सेवाओं, बिक्री, बाजार परिचालन, खरीद, विनिर्माण, वितरण और नए कारोबार का नेतृत्व भी करते हैं।

First Published - July 29, 2025 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट