अमेरिका में मुख्यालय वाली फूड एवं बेवरिजेज कंपनी पेप्सिको ने वर्ष 2023 में भारत में माध्यम एक अंक की राजस्व वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने चीन, ब्राजील, नीदरलैंड, पाकिस्तान, बेल्जियम और प्यूर्टो रिको के साथ साथ भारत में स्नैक्स कैटेगरी में बाजार भागीदारी में इजाफा किया।
पेप्सिको ने वित्तीय परिणाम की घोषणा के बाद कहा, ‘हमारे 36 अरब डॉलर के अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय (जो पेप्सिको के शुद्ध राजस्व में करीब 40 प्रतिशत का योगदान देता है) ने 2023 में 12 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज की। इस तरह से यह कंपनी के लिए लगातार दो अंक की ऑर्गेनिक राजस्व वृद्धि वाला लगातार तीसरा वर्ष रहा।’
कंपनी ने कहा, ‘पूरे वर्ष 2023 के लिए, चीन और भारत ने एक अंक की वृद्धि दर्ज की।’
भारत ने बेवरिजेज श्रेणी में दो अंक की बिक्री वृद्धि दर्ज की, जबकि कन्वीनिएंट फूड कैटेगरी में निचले एक अंक की बिक्री गिरावट दर्ज की गई।
2024 के लिए अपने आउटलुक में कंपनी ने कहा है, ‘भौगोलिक तौर पर, हमें अंतरराष्ट्रीय राजस्व वृद्धि उत्तर अमेरिका की राजस्व वृद्धि से ज्यादा रहने का अनुमान है। हालांकि भूराजनीतिक तनाव और वृहद आर्थिक उतार-चढ़ाव दुनिया के कुछ हिस्सा में बना रह सकता है।’
पेप्सिको फूड्स श्रेणी में मुख्य रूप से लेज, कुरकुरे, डोरिटोज, क्वेकर ओट्स और अपने बेवरिजेज पोर्टफोलियो में पेप्सी, माउंटेन डियू और ट्रॉपिकाना जैसे ब्रांडों की बिक्री करती है।