facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

OpenAI भारत में मजबूत करेगी अपनी पैठ, नई दिल्ली में पहला ऑफिस खोलने की तैयारी

OpenAI की India में टैलेंट हायरिंग शुरू

Last Updated- August 22, 2025 | 11:12 AM IST
OpenAI Atlas Browser
इसी हफ्ते OpenAI ने भारतीय यूजर्स के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go पेश किया। (File Image)

OpenAI office in India: चैटजीपीटी (ChatGPT) की पेरेंट कंपनी ओपनएआई (OpenAI) इस साल के अंत तक भारत में अपना पहला ऑफिस नई दिल्ली में खोलने की तैयारी कर रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम कंपनी के दूसरे सबसे बड़े यूजर बेस वाले बाजार भारत में अपनी मौजूदगी और गहरी करने की दिशा में उठाया जा रहा है।

टैलेंट हायरिंग शुरू

माइक्रोसॉफ्ट बैक्ड इस कंपनी ने भारत में अपनी लोकल टीम बनाने के लिए टैलेंट हायर करना भी शुरू कर दिया है। भारत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी के लिए अहम बाजार माना जाता है। इसी हफ्ते OpenAI ने भारत में अपनी सबसे सस्ती मासिक योजना $4.60 (करीब ₹383) में लॉन्च की है।

भारत में लोकल टीम बनाना जरूरी कदम

रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा, “भारत में पहला ऑफिस खोलना और लोकल टीम बनाना हमारे लिए एक अहम पहला कदम है। यह हमारी इस प्रतिबद्धता का हिस्सा है कि हम पूरे देश में एडवांस्ड AI को और सुलभ बनाएं और भारत के लिए, भारत के साथ मिलकर AI का निर्माण करें।”

यह भी पढ़ें: क्या ChatGPT हमें और स्मार्ट बना रहा है या हमारी सोचने की क्षमता को कमजोर कर रहा है?

भारत, ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा बाजार

मौजूदा समय में भारत ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। कंपनी के सीईओ ऑल्टमैन के मुताबिक, तेजी से बढ़ते यूजर बेस के चलते जल्द ही यह कंपनी का सबसे बड़ा मार्केट बन सकता है। भारत में ChatGPT का इस्तेमाल जिस तरह शिक्षा, कारोबार और नई कंपनियों की शुरुआत में किया जा रहा है, वह काबिले-तारीफ है।

इससे पहले, इस साल फरवरी में ऑल्टमैन ने भारत दौरे के दौरान बताया था कि 2024 में देश में ChatGPT यूजर्स की संख्या तीन गुना बढ़ गई है। वहीं, मई 2024 में ओपनएआई ने घोषणा की थी कि ChatGPT Enterprise, ChatGPT Edu और OpenAI API से जुड़े भारतीय यूजर्स का डेटा देश के भीतर ही स्टोर किया जाएगा। इसका मकसद भारतीय कंपनियों को डेटा संप्रभुता (Data Sovereignty) से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में मदद करना है।

भारतीय यूजर्स के लिए ChatGPT Go प्लान

इसी हफ्ते OpenAI ने भारतीय यूजर्स के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go पेश किया। इसकी कीमत केवल ₹399 प्रति महीना रखी गई है। इस प्लान में यूजर्स को ज्यादा मैसेज लिमिट, इमेज जनरेशन, फाइल अपलोडिंग और चैट मेमोरी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। खास बात यह है कि ये सभी फीचर कंपनी के नए मॉडल GPT-5 पर आधारित होंगे और भारतीय भाषाओं के लिए बेहतर सपोर्ट भी देंगे। भुगतान की सुविधा यूपीआई (UPI) के जरिए उपलब्ध कराई गई है।

फिलहाल भारत में यूजर्स को ChatGPT Plus (₹1,999 प्रति माह) और ChatGPT Pro (₹19,900 प्रति माह) का विकल्प मिलता है। ऐसे में नया ChatGPT Go इनकी तुलना में काफी किफायती साबित होगा।

First Published - August 22, 2025 | 10:50 AM IST

संबंधित पोस्ट