facebookmetapixel
Gold silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली, सोना भी नरम; चेक करें ताजा भाव66 अंतरराष्ट्रीय संगठन अमेरिका से होंगे बाहर, ट्रंप ने ऑर्डर पर किए हस्ताक्षरजीवन बीमा क्षेत्र में कमीशन की सीमा तय करने की हो सकती है सिफारिशदुर्लभ मैग्नेट, बैटरी और सोलर सेल के स्वदेशीकरण की जरूरत: सीईएटीपीजी ने आईआईएफएल कैपिटल में 20% हिस्सेदारी के लिए फिर शुरू की बातचीतकम नॉमिनल जीडीपी वृद्धि के बावजूद 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य संभवनॉमिनल जीवीए में तेज गिरावट से FY26 में कृषि वृद्धि कमजोरसार्वजनिक कैपेक्स के दम पर FY26 में निवेश मांग मजबूत रहने का अनुमानStocks to Watch today: Cipla से लेकर Tata Steel, Meesho और Shriram Fin तक; आज इन स्टॉक्स पर रखें नजरनिफ्टी सुस्त, लेकिन ये 3 शेयर दिला सकते हैं मुनाफा- आईटी, फार्मा और एक्सचेंज सेक्टर पर दांव लगाने की सलाह

बंगाल डेटा सेंटर में 2,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी NTT

डेटा सेंटर कैंपस 7.5 ​एकड़ जमीन पर होगा और पूरी तरह से तैयार होने के बाद 6 लाख वर्गफुट में फैला होगा।

Last Updated- February 13, 2023 | 11:37 PM IST
Data Center
BS

जापान की NTT ने बंगाल सिलिकन वैली टेक हब में प्रस्तावित डेटा सेंटर में कुल मिलाकर 2,000 करोड़ रुपये के निवेश की परिकल्पना की है।

NTT ग्लोबल डेटा सेंटर ऐंड क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडिया और NTT कम्युनिकेशंस इंडिया के सीईओ शेखर शर्मा ने कहा, हमारी योजना कुल 25 मेगावॉट आईटी लोड के साथ तीन डेटा सेंटर बनाने की है और पहली इमारत 12 से 15 महीने में तैयार हो जाएगी।

बंगाल सिलिकन वैली के NTT डेटा सेंटर कैंपस में भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि यह शुरुआत है, लेकिन अहम मील का पत्थर है। डेटा सेंटर कैंपस 7.5 ​एकड़ जमीन पर होगा और पूरी तरह से तैयार होने के बाद 6 लाख वर्गफुट में फैला होगा।

शर्मा ने कहा, कैंपस में पहला डेटा सेंटर 1 लाख वर्गफुट में फैला होगा, जिसकी क्षमता 9 मेगावॉट लोड व 6 मेगावॉट आईटी लोड होगी।

यह भी पढ़ें : Chat GPT आधारित चुनौतियों से निपटने में सक्षम इन्फोसिस, TCS

उन्होंने कहा, भारत में यह समय NTT के लिए काफी अहम है। भारत में डेटा सेंटर बाजार में हमारी रफ्तार किसी अन्य देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। अगले पांच साल में हम भारत में काफी ज्यादा बढ़त देखेंगे।

भारत में NTT का मौजूदा डेटा सेंटर 230 मेगावॉट ऑपरेशनल लोड के साथ है और यह मुंबई, बेंगलूरु, दिल्ली-एनसीआर और चेन्नई में 12 केंद्रों के साथ 21 लाख वर्गफुट में फैला हुआ है।

First Published - February 13, 2023 | 9:45 PM IST

संबंधित पोस्ट