facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : आईटी व डिजिटल को बेहतर बनाने का लक्ष्यSBI चेयरमैन शेट्टी ने कहा: ECL अपनाने से बैंक के बही खाते पर सीमित असरAI दिग्गजों की भारत पर नजर, इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावाग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : साल 2026 में शुरू हो सकता है फिनटरनेटयूनीफाइड मार्केट इंटरफेस पर हो रहा काम, बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी बन रही बड़ी समस्या : RBI गवर्नरअमेरिकी सरकार के शटडाउन का व्यापार समझौते पर असर! हालात का जायजा ले रहा भारत: पीयूष गोयलसितंबर में दोगुना से ज्यादा बिके इलेक्ट्रिक यात्री वाहन, टाटा मोटर्स निकली आगेस्मार्टफोन निर्यात में बड़ी तेजी, सितंबर में अमेरिका को निर्यात हुआ तीन गुनाश्रम मंत्रालय नियामक नहीं, बनेगा रोजगार को बढ़ावा देने वाली संस्थाएफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों ने दिए राजस्व नरम रहने के संकेत

अब 40 रुपये में 600 के बजाय 740 मिली लीटर पिएं कोल्ड ड्रिंक

कोला क्षेत्र की इन दिग्गज कंपनियों का यह कदम अप्रैल-जून तिमाही में अनियमित गर्मियों के कारण बिक्री पर पड़े असर के बाद आया है।

Last Updated- August 19, 2025 | 10:08 PM IST
पारा बढ़ने से बेवरेज कंपनियां खुश, कोल्ड ड्रिंक और AC की बिक्री 40 फीसदी बढ़ने की उम्मीद Beverage, air conditioner sales may jump up to 40% as mercury surges

त्योहारों का मौसम शुरू होते ही एरेटेड बेवरेज कंपनियां इस क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ एक जैसी कीमत पर ज्यादा मात्रा में उत्पाद पेश कर सकारात्मक उपभोक्ता धारणा का फायदा उठा रही हैं। पेप्सीको इंडिया अब 40 रुपये में 600 के बजाय 740 मिली लीटर पेश कर रही है और कोका-कोला इंडिया भी कोका-कोला, थम्सअप और स्प्राइट में ऐसा ही किया है।

नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर एक खुदरा दुकानदार ने कहा कि हाल ही में बड़ी बोतलें बाजार में आने लगी हैं। उन्होंने बताया कि दोनो कंपनियां बीते कुछ महीनों में अपनी स्टॉक कीपिंग यूनिट्स (एसकेयू) की मात्रा बढ़ा रही है। हालांकि, पेप्सिको इंडिया और कोका-कोला इंडिया ने कीमत बरकरार रखते हुए बड़े एसकेयू पेश करने के बारे में बिज़नेस स्टैंडर्ड के ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया।

कोला क्षेत्र की इन दिग्गज कंपनियों का यह कदम अप्रैल-जून तिमाही में अनियमित गर्मियों के कारण बिक्री पर पड़े असर के बाद आया है। जून में समाप्त तिमाही में आमतौर पर मांग अधिक होती है और कंपनियों की बिक्री का सबसे बड़ा हिस्सा इसी तिमाही में आता है।

 

First Published - August 19, 2025 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट