facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

सीमेंट उत्पादन बढ़ाने के लिए ₹2,160 करोड़ का निवेश करेगा नवीन जिंदल समूह

कंपनी ने ओडिशा के अंगुल में सालाना 15 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाली सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई चालू करने का आज ऐलान किया तथा आगे विस्तार का आधार तैयार किया।

Last Updated- October 22, 2024 | 10:26 PM IST
पूर्व कांग्रेस सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल भाजपा में शामिल , Former Congress MP and industrialist Naveen Jindal joins BJP

नवीन जिंदल समूह की कंपनी जिंदल पैंथर सीमेंट (जेपीसी) ने सीमेंट उत्पादन क्षमता बढ़ाकर सालाना 70 लाख टन करने के लिए 2,160 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। कंपनी ने ओडिशा के अंगुल में सालाना 15 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाली सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई चालू करने का आज ऐलान किया तथा आगे विस्तार का आधार तैयार किया।

इस इकाई में जिंदल स्टील ऐंड पावर के अंगुल के एकीकृत इस्पात संयंत्र के करीब 10 लाख टन प्रति वर्ष ब्लास्ट फर्नेस स्लैग का उपयोग किया जाएगा। स्लैग इस्पात निर्माण प्रक्रिया का उप-उत्पाद और सीमेंट निर्माण में इस्तेमाल कच्चा माल होता है। अभी तक समूह के पास छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में जिंदल स्टील ऐंड पावर संयंत्र में 10 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाली सीमेंट इकाई थी। यह सीमेंट जिंदल पैंथर ब्रांड के तहत बेचा जाता है।

कंपनी ने कहा कि अंगुल और रायगढ़ में 70 लाख टन तक के इस विस्तार से सीमेंट उद्योग में समूह की मौजूदगी मजबूत होगी। इससे इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए टिकाऊ निर्माण सामग्री उपलब्ध होगी।

जेपीसी के मुख्य कार्य अधिकारी रोहित वोरा ने बयान में कहा, ‘अंगुल में हमारी ‘ग्राइंडिंग’(सीमेंट पीसने की) इकाई का चालू होना टिकाऊ भविष्य की दिशा में हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण कदम है। हम अपनी हरित सीमेंट प्रतिबद्धताओं के साथ मध्य तथा पूर्वी भारत की बढ़ती मांग को पूरा करना चाहते हैं।’

First Published - October 22, 2024 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट