बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर ऐक्सिस बैंक का शेयर शुक्रवार को 6.5 फीसदी लुढ़कर 729 रुपये पर बंद हुआ। वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में मार्जिन पर दबाव और शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) में उम्मीद से कम वृद्धि होने के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। इसके मुकाबले बेंचमार्क एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में महज 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
एडलवाइस सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में ऐक्सिस बैंक का प्रदर्शन मिलाजुला रहा। बैंक ने 4,118 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे के साथ दमदार प्रदर्शन किया जिसे उधारी लागत में कमी से बल मिला। लेकिन शुद्ध ब्याज आय के मोर्चे पर उसने तिमाही आधार पर महज 1.9 फीसदी व सालाना आधार पर 17 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और ब्लूमबर्ग के 3.5 फीसदी के अनुमान से पीछे रहा। जबकि एचडीएफसी के 2 फीसदी एवं आईसीआईसीआई के 3 फीसदी के मुकाबले भी उसका प्रदर्शन कमजोर रहा।’