facebookmetapixel
Market Outlook: RBI की ब्याज दर और टैरिफ फैसलों से तय होगा बाजार का रुखUK Digital ID cards: क्या है ब्रिटेन की डिजिटल ID कार्ड योजना और कैसे रोकेगी अवैध प्रवास?MCap: TCS पर भारी दबाव, Reliance और Infosys सहित 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावटAadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटन

NCLT के पीठों की संख्या बढ़ाने पर विचार, कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय कर रहा आकलन

अभी NCLT में मंजूर सदस्यों की संख्या 63 है। इनमें तकनीकी और न्याय क्षेत्र के सदस्य होते हैं। NCLT की वेबसाइट के मुताबिक इनमें 55 पद भरे जा चुके हैं

Last Updated- August 20, 2023 | 10:55 PM IST
Jaiprakash Associates has a debt of Rs 55 thousand crores जयप्रकाश एसोसिएट्स पर 55 हजार करोड़ रुपये कर्ज

राष्ट्रीय कंपनी विधि पंचाट में बढ़ते मामलों के मद्देनजर उसके पीठ बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने यह गणना शुरू कर दी है कि पंचाट का एक पीठ मामले का निस्तारण करने में कितना समय ले रहा है और हरेक पीठ कितने मामलों का निपटारा कर पा रहा है।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें सबसे पहले अपनी जरूरतों का आकलन करना है। एनसीएलटी कंपनी अधिनियम के साथ-साथ ऋणशोधन अक्षमता व दिवालिया मामलों की सुनवाई करती है। एनसीएलटी में ऋणशोधन अक्षमता और दिवालिया मामले अधिक लंबित हैं। हम हकीकत जानने के लिए जमीनी आंकड़ों का संकलन कर रहे हैं।’

अभी एनसीएलटी में मंजूर सदस्यों की संख्या 63 है। इनमें तकनीकी और न्याय क्षेत्र के सदस्य होते हैं। एनसीएलटी की वेबसाइट के मुताबिक इनमें 55 पद भरे जा चुके हैं। सरकार आईटी आधारित सिस्टम सहित तकनीक को बढ़ावा दे रही है। इससे मामलों का जल्दी निपटारा होगा और मानव श्रम पर निर्भरता कम होगी। फिर भी यह महसूस किया गया है कि अतिरिक्त पीठों की जरूरत होगी।

देशभर में एनसीएलटी के 28 न्यायालय और 16 पीठें हैं। इनकी संख्या में बढ़ोतरी के लिए मंजूरी मंत्रिमंडल से लेने की जरूरत होती है। सूत्रों के मुताबिक उद्योग की मांग ऋणशोधन अक्षमता के मामलों के लिए खासतौर पीठों की मांग है लेकिन सरकार इस विचार से सहमत नहीं है।

एनसीएलटी ने अगस्त, 2022 तक कंपनी अधिनियम के तहत विलय और अधिग्रहण से संबंधित 93 फीसदी से अधिक और विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत आने वाले 80 प्रतिशत से अधिक मामलों का निपटारा कर दिया था।

एनसीएलटी को मूलत कंपनी कानूनों से निपटने के लिए बनाया गया था। लेकिन वर्तमान समय में फैसला लेने वाला प्राधिकरण आमतौर पर ऋणशोधन की अक्षमता और दिवालिया संहिता (आईबीसी) से निपट रहा है। वित्तीय और संचालन ऋणदाताओं और प्रवर्तकों की ऋणशोधन अक्षमता के दायर आवेदनों में अगस्त, 2022 तक करीब 72 फीसदी का निपटारा कर दिया गया था। एनसीएलटी में 18,504 मामले लंबित हैं और इनमें 10,544 आईबीसी से संबंधित हैं।

एनसीएलटी ने नवंबर 2017 से अगस्त 2022 तक ऋणशोधन की अक्षमता की पहल के 31,203 मामले निपटाए। इनमें 7,175 मामले प्रवेश पूर्व के चरण में थे और 3,369 मामले प्रवेश के बाद के चरण में थे।

विधि विशेषज्ञों के मुताबिक एनसीएलटी में सुनवाई में देरी और बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण मामले निपटाने की दर कम है। यह खामियां एनसीएलटी को दूर करने की जरूरत है। एनसीएलटी ने अपने ई कोर्ट सिस्टम को मजूबत किया है। इससे किसी भी समय आवेदन किया जा सकता है। एनसीएलटी सभी पीठों को ऑनलाइन करने के लिए एमपीएलएस (मल्टी प्रोटोकॉल लेबल स्विच) पर काम कर रहा है।

First Published - August 20, 2023 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट