टाटा समूह के वाणिज्यिक वाहन कारोबार को संभालने वाली टाटा मोटर्स को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 867 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। कंपनी ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की। टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 498 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था।
वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 18,585 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17,535 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि 30 जुलाई, 2025 को घोषित इवेको का प्रस्तावित अधिग्रहण योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है, नियामक अनुमोदन जारी है और अधिग्रहण अगले साल अप्रैल में पूरा होने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी गिरीश वाघ ने कहा,
‘वित्तीय परिणाम मजबूत प्रदर्शन को दर्शाते हैं, जो ठोस और मजबूत रणनीति के कारण संभव हुआ। धीमी शुरुआत के बाद, जीएसटी 2.0 के लागू होने और त्योहारों के सीजन के आने से सभी क्षेत्रों में मांग में तेजी आई।’
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में मार्जिन पर दबाव के कारण 27.3 प्रतिशत घट गया। जुलाई-सितंबर तिमाही में इसकी शुद्ध बिक्री 0.9 फीसदी बढ़कर 6170.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। उपकरण बनाने वाली इस प्रमुख कंपनी का एबिटा तिमाही में 23.8 फीसदी घटकर 627.3 करोड़ रुपये रह गया और कंपनी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि कमोडिटी की बढ़ती कीमतों और त्योहारी बाजार पहलों में वृद्धिशील निवेश के संयुक्त प्रभाव के कारण मार्जिन पर दबाव देखा गया ताकि कठिन बाजार स्थितियों के दौरान कंपनी के वितरकों का समर्थन किया जा सके।
भारत में डोमिनोज और पोपीज का संचालन करने वाली जुबिलेंट फूडवर्क्स (जेएफएल) ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 190.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह 186 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने पिछले वर्ष इसी अवधि में 64.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। उसकी शुद्ध बिक्री 19.7 प्रतिशत बढ़कर 2,340 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,954.7 करोड़ रुपये थी।
जुबिलेंट फूडवर्क्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक समीर खेत्रपाल ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘यह कंपनी के लिए वाकई शानदार तिमाही रही है। डोमिनोज ने सभी भौगोलिक क्षेत्रों में शानदार वृद्धि दर्ज की जबकि पोपीज ने स्टोर बिक्री में दो अंक में वृद्धि दर्ज की। डोमिनोज इंडिया 500 शहरों तक पहुंचने वाला पहला क्यूएसआर ब्रांड बन गया और जेएफएल ने अपने पीएटी मार्जिन को और बढ़ाया।’
प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 95 प्रतिशत बढ़कर 457.4 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले वर्ष इसी तिमाही में मुनाफा 234.6 करोड़ रुपये था। प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 2,697.8 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2,423.8 करोड़ रुपये थी।
प्रेस्टीज ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक इरफान रजाक ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही विशेष रूप से उत्साहजनक रही है जिसमें मजबूत बिक्री गति एवं मजबूत नकदी प्रवाह ने घर खरीदारों और निवेशकों के प्रेस्टीज ब्रांड में अटूट विश्वास को दिखाया है। हम समय पर काम पूरा करने, पूंजी का विवेकपूर्ण आवंटन करने और प्रमुख विकासशील बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं।’
एयर कंडीशनिंग विनिर्माता और इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता वोल्टास लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 76.28 प्रतिशत घटकर 31.5 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की। वोल्टास लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 132.83 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में वोल्टास की परिचालन आय 10.37 प्रतिशत घटकर 2,347.32 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,619.11 करोड़ रुपये थी। वोल्टास का कुल व्यय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 6.65 प्रतिशत घटकर 2,321.29 करोड़ रुपये रहा। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान वोल्टास की कुल आय 11.47 प्रतिशत घटकर 2,411.93 करोड़ रुपये रह गई।
वित्तीय नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक मुकुंदन मेनन सीपी ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही बाहरी चुनौतियों से भरी रही, लेकिन हमारी बुनियादी बातें मजबूत बनी हुई हैं।’
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 156.68 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले वर्ष की इसी तिमाही में मुनाफा 125.13 करोड़ रुपये रहा था।
एनबीसीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जुलाई-सितंबर में उसकी कुल आय बढ़कर 3,017.15 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2,512.95 करोड़ रुपये थी। एनबीसीसी इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी), परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) और रियल एस्टेट व्यवसायों में काम करती है।
सेन्को गोल्ड लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ चार गुना होकर 48.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 12.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सेन्को गोल्ड लिमिटेड की एकीकृत आय सालाना आधार दो प्रतिशत बढ़कर 1,536.1 करोड़ रुपये हो गई, जबकि कंपनी की समायोजित कर-पूर्व आय (एबिटा) 30 प्रतिशत बढ़कर 106.5 करोड़ रुपये हो गई।
सेन्को गोल्ड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) सुवनकर सेन ने कहा कि कंपनी ने 11,650 रुपये प्रति ग्राम की रिकॉर्ड उच्च सोने की कीमत, भारी बारिश और वैश्विक अनिश्चितताओं जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया।
डिजिटल भुगतान और अवसंरचना प्लेटफॉर्म इन्फीबीम एवेन्यूज ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही के दौरान 66.52 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया। उसका लाभ वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में दर्ज 44.07 करोड़ रुपये से 50.9 प्रतिशत अधिक रहा। तिमाही आधार पर लाभ वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के 61.25 करोड़ रुपये की तुलना में 8.6 प्रतिशत बढ़ा। गांधीनगर की इस कंपनी का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 1,964.91 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में दर्ज 1,016.65 करोड़ रुपये के मुकाबले 94 प्रतिशत अधिक है। तिमाही आधार पर परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के 1,280.21 करोड़ रुपये की तुलना में 53.5 प्रतिशत बढ़ा।
कंपनी की अन्य आय में सालाना आधार पर खासा इजाफ देखा गया। यह वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में दर्ज 3.54 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग छह गुना बढ़कर वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में 21.06 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही आधार पर यह वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में दर्ज 26.3 करोड़ रुपये के मुकाबले घट गई।
एल्केम लैबोरेटरीज का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 779 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 702 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। एल्केम लैबोरेटरीज ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 4,001 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,415 करोड़ रुपये थी।