facebookmetapixel
Bihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकाया

आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणी

अदाणी ग्रुप पहले ही लगभग ₹40,000 करोड़ का निवेश पोर्ट्स, लॉजिस्टिक्स, सीमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और नवीकरणीय ऊर्जा में कर चुका है

Last Updated- November 14, 2025 | 12:28 PM IST
Karan Adani
करण अदाणी

अदाणी ग्रुप ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले 10 सालों में आंध्र प्रदेश में ₹1 लाख करोड़ (₹1 ट्रिलियन) का निवेश करेगा। यह निवेश पोर्ट्स, सीमेंट, डेटा सेंटर और ऊर्जा कारोबार समेत कई क्षेत्रों में किया जाएगा।

अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (APSEZ) के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदाणी ने यह जानकारी 30वें सीआईआई पार्टनरशिप समिट में दी, जिसे आंध्र प्रदेश सरकार और कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) ने संयुक्त रूप से विशाखापत्तनम में आयोजित किया।

करण अदाणी ने बताया, “हम पहले ही लगभग ₹40,000 करोड़ का निवेश पोर्ट्स, लॉजिस्टिक्स, सीमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और नवीकरणीय ऊर्जा (renewable energy) में कर चुके हैं। आने वाले 10 सालों में हम ₹1 ट्रिलियन का निवेश करने जा रहे हैं।”

गूगल-अदाणी बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा AI हब

अदाणी ग्रुप ने हाल ही में गूगल के साथ साझेदारी कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब स्थापित करने की योजना बनाई है। गूगल अगले पांच साल में $15 अरब (₹1.25 लाख करोड़) का निवेश करेगा, जिसमें भारत का सबसे बड़ा डेटा सेंटर शामिल होगा। यह AI हब अमेरिका के बाहर गूगल का सबसे बड़ा केंद्र होगा और इसमें 1 गीगावॉट क्षमता वाला डेटा सेंटर कैंपस बनाया जाएगा।

करण अदाणी ने की चंद्रबाबू नायडू की तारीफ

करण अदाणी ने कहा कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू एक ‘विजनरी लीडर’ हैं, जिन्होंने भारत के आधुनिक औद्योगिक विकास की नई परिभाषा लिखी। उन्होंने मंत्री नारा लोकेश की भी सराहना की और उन्हें एक नए जमाने का नेता बताते हुए कहा कि वे फुर्तीले, डेटा-ड्रिवन और मानवीय सोच रखने वाले हैं। उनका ध्यान स्किलिंग, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और नई इंडस्ट्रीज पर है, जिससे आंध्र प्रदेश ‘भारत का सबसे तेज़ी से बढ़ता स्टार्टअप राज्य’ बन गया है।

विशाखापत्तनम टेक पार्क का विजन क्या है?

करण अदाणी ने बताया कि हमारा प्रमुख प्रोजेक्ट विशाखापत्तनम टेक पार्क है। इसे हम गूगल के साथ मिलकर बना रहे हैं। यह दुनिया के सबसे बड़े हाई-टेक और सस्टेनेबल सेंटरों में से एक होगा। यह कुल $15 अरब डॉलर का संयुक्त विजन है, जो हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार देगा।

उन्होंने आगे कहा, “हम आंध्र प्रदेश के विकास में सबसे बड़े निवेशक बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं। केवल नीति इतिहास नहीं बनाती- विजन बनाता है।”

करण अदाणी ने कहा कि नायडू ने हैदराबाद को ग्लोबल टेक हब बनाया था, और अब वे “स्वर्ण आंध्र 2047” के विजन के साथ राज्य को फिर नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।

CII पार्टनरशिप समिट पर फोकस क्या है?

CII पार्टनरशिप समिट 2025 का थीम “Partners in Progress: India’s Roadmap to Viksit Bharat 2047” है। इस समिट में 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हुए हैं और कई बड़े निवेश समझौते (MoUs) साइन हुए हैं।

राज्य सरकार का लक्ष्य है कि इस समिट के जरिए करीब ₹10 लाख करोड़ (₹10 ट्रिलियन) का निवेश आकर्षित किया जाए। जिन सेक्टर पर फोकस होगा उनमें ग्रीन एनर्जी, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, स्पेस, डिफेंस और टूरिज्म हैं। सम्मेलन में ग्रीन एनर्जी, सस्टेनेबल इनोवेशन और यूरोपीय निवेश सहयोग (European Investment Partnership) पर भी चर्चा की जा रही है।

First Published - November 14, 2025 | 12:28 PM IST

संबंधित पोस्ट