facebookmetapixel
भारत के नए उप राष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरें

50 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगी मारुति, क्षमता विस्तार पर नजर

सालाना 20 लाख वाहनों की उत्पादन क्षमता के लिए 45,000 करोड़ रुपये का होगा निवेश

Last Updated- October 08, 2023 | 9:50 PM IST
Maruti will invest Rs 50 thousand crore, eye on capacity expansion

मारुति सुजूकी 2030-31 तक 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसमें से 45,000 करोड़ रुपये के निवेश से क्षमता दोगुनी की जाएगी और सालाना 40 लाख वाहनों का उत्पादन किया जाएगा। मारुति सुजूकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने इसकी जानकारी दी।

इसके साथ ही कंपनी आपूर्ति श्रृंखला और निर्यात बुनियादी ढांचे (मारुति की योजना वित्त वर्ष 2031 तक निर्यात मौजूदा 2.50 लाख वाहनों से बढ़ाकर सालाना 7.50 वाहन करने की है) तथा मार्केटिंग एवं सेल्स टीम के विस्तार पर भी निवेश करेगी और अपने आपूर्तिकर्ताओं की भी मदद करेगी।

हरियाणा के खारखोदा में 10 लाख वाहनों की सालाना उत्पादन क्षमता वाले नए कारखाने की पहली इकाई से 2025 की शुरुआत में उत्पादन होने लगेगा। इस इकाई की क्षमता सालाना 2.50 लाख वाहनों के उत्पादन की होगी।

कंपनी की योजना सालाना 10 लाख वाहनों की उत्पादन क्षमता वाला एक अन्य कारखाना लगाने की भी है जिसके लिए जगह पर विचार किया जा रहा है। यह कारखाना वित्त वर्ष 2027 तक परिचालन में आ सकता है।

कंपनी की विस्तार योजनाओं की चर्चा करते हुए भार्गव ने कहा, ‘सालाना 10 लाख वाहनों की उत्पादन क्षमता वाला संयंत्र लगाने पर करीब 22,000 से 23,000 करोड़ रुपये का निवेश होता है। इसलिए केवल संयंत्रों पर ही 45,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के लिए कह रहे हैं।

इसके अलावा मार्केटिंग एवं सेल्स का विस्तार तथा निर्यात वृद्धि के लिए बुनियादी ढांचे सहित अन्य पर भी निवेश करने की जरूरत होगी। हम निवेश योजना को अंतिम रूप दे रहे हैं और यह जल्द ही उपलब्ध होगी। कुल निवेश 50,000 करोड़ रुपये से अधिक होगा।’

मारुति सुजूकी के चेयरमैन ने कहा कि विस्तार योजना इस आकलन पर आधारित है कि वित्त वर्ष 2031 तक वाहनों की सालाना बिक्री 6 से 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी। और हमारे वाहनों के मॉडलों की संख्या वित्त वर्ष 2031 तक 17 से बढ़कर 27 हो जाएगी, जिनमें से 6 इले​क्ट्रिक वाहन होंगे।

पूंजीगत व्यय योजना में ईवी उत्पादन पर होने वाला निवेश भी शामिल होगा। भार्गव ने आगे कहा कि अगर छोटी कारों की सुस्त पड़ी बिक्री में दोबारा से तेजी आती है तो अगले कुछ वर्षों में वाहनों की बिक्री 7 से 8 फीसदी तक भी बढ़ सकती है।

मारुति चरणबद्ध तरीके से विस्तार योजना पर काम कर रही है ताकि उसके संयंत्रों की ज्यादा क्षमता बिना उपयोग के न रहे क्योंकि इससे कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ सकता है। भार्गव ने कहा, ‘खारखोदा कारखाने की पहली इकाई में उत्पादन शुरू होने के बाद 10 लाख वाहनों की कुल क्षमता हासिल करने तक हर साल वाहनों की उत्पादन क्षमता में 2.50 लाख का इजाफा किया जाएगा।’

भार्गव ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मारुति सुजूकी टोयोटा की अप्रयुक्त सालाना 1.50 लाख वाहनों की उत्पादन क्षमता का भी उपयोग कर रही है। वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में कंपनी ने मानेसर संयंत्र की सालाना क्षमता में 1 लाख अतिरिक्त वाहनों की उत्पादन क्षमता जोड़ने की योजना बनाई थी।

मारुति को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की बिक्री 21 लाख से 22 लाख वाहनों की होगी जिनमें से 2.80 लाख वाहनों का निर्यात किया जाएगा। वित्त वर्ष 2023 तक कंपनी बिना उत्पादन क्षमता बढ़ाए मांग को पूरा करने में सक्षम थी।

First Published - October 8, 2023 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट