facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : एनपीसीआई ने नई सहायक कंपनी बनाईग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : बड़े लेनदेन के लिए होगी चेहरे से पहचानटेक बेरोजगारी और अतीत से मिले सबक: क्या AI से मानवता के सिर पर लटकी है खतरे की तलवार?खपत के रुझान से मिल रहे कैसे संकेत? ग्रामीण उपभोग मजबूत, शहरी अगले कदम परEditorial: प्रतिस्पर्धा में हो सुधार, नीति आयोग ने दी चीन और आसियान पर ध्यान देने की सलाहबिहार विधान सभा चुनाव: भाजपा ने चिराग पासवान से संपर्क साधा, सीट बंटवारे पर की बातचीतग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : ‘देश भर में सीबीडीसी शुरू करने की जल्दबाजी नहीं’प्रधानमंत्री मोदी कल देंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तोहफापंजाब ने ‘कोल्ड्रिफ’ की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, मिलावटी कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत!ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : हथियार के रूप में न हो तकनीक – सीतारमण

बुकिंग बढ़ाने के लिए मैरियट इंटरनैशनल ने फ्लिपकार्ट से मिलाया हाथ

अगले साल के अंत तक मैरियट इंटरनैशनल दोगुने शहरों में अपनी मौजूदगी दर्ज करेगी। फिलहाल यह भारत में 159 होटलों के पोर्टफोलियो के साथ 40 शहरों में मौजूद है।

Last Updated- August 19, 2025 | 10:20 PM IST
Marriott International sets up its first Global Capability Center in Hyderabad, plans to create 300 jobs by 2025 मैरियट इंटरनैशनल ने हैदराबाद में अपना पहला ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर स्थापित किया, 2025 तक 300 नौकरियों की योजना

वैश्विक होटल श्रृंखला मैरियट इंटरनैशनल ने अपनी बुकिंग बढ़ाने के लिए बुधवार से भारत में 70 करोड़ से ज्यादा सदस्यों वाला दोहरा लॉयल्टी कार्यक्रम शुरू करने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। साथ ही यह ई-कॉमर्स दिग्गज देश के पर्यटन उद्योग में अपनी मौजूदगी मजबूत करना चाहती है। मैरियट इंटरनैशनल के एशिया प्रशांत (चीन को छोड़कर) के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी जॉन टूमी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ वर्चुअल बातचीत में कहा कि यात्रा में वृद्धि इस साझेदारी को आगे बढ़ाने वाले प्राथमिक कारणों में से एक है, क्योंकि इससे इसकी खपत दर में भी वृद्धि होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘भारत में घरेलू और विदेशी यात्राओं में तेजी भारतीय बाजार में इस साझेदारी का एक बड़ा कारण है।’ उन्होंने कहा कि अगले साल के अंत तक मैरियट इंटरनैशनल दोगुने शहरों में अपनी मौजूदगी दर्ज करेगी। फिलहाल यह भारत में 159 होटलों के पोर्टफोलियो के साथ 40 शहरों में मौजूद है। इनकी संयुक्त विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस साझेदारी के जरिये मैरियट बॉनवॉय (मैरियट इंटरनैशनल का लॉयल्टी कायक्रम) और फ्लिपकार्ट सुपरकॉइन (फ्लिपकार्ट का लॉयल्टी कार्यक्रम) के भारत में सदस्य सहजता से पॉइंट अर्जित कर सकते हैं और उनकी अदला-बदली कर सकते हैं। 

 

First Published - August 19, 2025 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट