वैश्विक होटल श्रृंखला मैरियट इंटरनैशनल ने अपनी बुकिंग बढ़ाने के लिए बुधवार से भारत में 70 करोड़ से ज्यादा सदस्यों वाला दोहरा लॉयल्टी कार्यक्रम शुरू करने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। साथ ही यह ई-कॉमर्स दिग्गज देश के पर्यटन उद्योग में अपनी मौजूदगी मजबूत करना चाहती है। मैरियट इंटरनैशनल के एशिया प्रशांत (चीन को छोड़कर) के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी जॉन टूमी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ वर्चुअल बातचीत में कहा कि यात्रा में वृद्धि इस साझेदारी को आगे बढ़ाने वाले प्राथमिक कारणों में से एक है, क्योंकि इससे इसकी खपत दर में भी वृद्धि होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, ‘भारत में घरेलू और विदेशी यात्राओं में तेजी भारतीय बाजार में इस साझेदारी का एक बड़ा कारण है।’ उन्होंने कहा कि अगले साल के अंत तक मैरियट इंटरनैशनल दोगुने शहरों में अपनी मौजूदगी दर्ज करेगी। फिलहाल यह भारत में 159 होटलों के पोर्टफोलियो के साथ 40 शहरों में मौजूद है। इनकी संयुक्त विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस साझेदारी के जरिये मैरियट बॉनवॉय (मैरियट इंटरनैशनल का लॉयल्टी कायक्रम) और फ्लिपकार्ट सुपरकॉइन (फ्लिपकार्ट का लॉयल्टी कार्यक्रम) के भारत में सदस्य सहजता से पॉइंट अर्जित कर सकते हैं और उनकी अदला-बदली कर सकते हैं।