facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

L&T Finance Holdings को मिली नाम बदलने की मंजूरी, क्या है कंपनी का प्लान

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि 28 मार्च से अब कंपनी का नाम L&T Finance Holdings Ltd. से बदलकर L&T Finance Ltd. हो जाएगा।

Last Updated- March 29, 2024 | 7:43 PM IST
L&T Finance group's emphasis on retail sector, target of 25% CAGR in 3-4 years

भारत की गैर बैंकिंग सेक्टर की फाइनैंस कंपनी (NBFC) एल एंड टी फाइनैंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings) को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) की तरफ से नाम बदलने की मंजूरी मिल गई है। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि 28 मार्च से अब कंपनी का नाम L&T Finance Holdings Ltd. से बदलकर एल एंड टी फाइनैंस लिमिटेड (L&T Finance Ltd.) हो जाएगा।

L&T Finance के प्रबंध निदेशक (MD) और CEO सुदीप्त रॉय ने अपने बयान में कहा कि मर्जर के बाद, 4 दिसंबर, 2023 से प्रभावी, रीब्रांडिंग पहल सिंप्लीफाइड ‘सिंगल लेंडिंग एंटिटी’ को बनाने के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसमें सभी कर्ज देने वाले व्यवसायों को एक ऑपरेटिंग NBFC के तहत रखा जाएगा।

रॉय ने कहा, ‘हमारे लिए, नाम परिवर्तन सीधे तौर पर हमारे ग्राहकों को वैल्यू प्रदान करने और लगातार ग्रोथ को बढ़ाने पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने का प्रतीक है।’

दिसंबर में हुआ था तीन कंपनियों का मर्जर

गौरतलब है कि L&T Finance Holdings Ltd ने 4 दिसंबर, 2023 को ऐलान किया कि उसने अपनी तीन सब्सिडियरी कंपनियों L&T Finance Limited (LTF), &T Infra Credit Limited (LTICL) और L&T Mutual Fund Trustee Limited का मर्जर पूरा कर लिया है। कंपनी ने कहा था कि मर्जर से वह सिंगल लेंडिंग एंटिटी बनेगी।

L&T Finance के कंपनी सेक्रेटरी और चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर अपूर्व राठौड़ ने कहा कि मर्जर के बाद रेगुलेटरी जरूरतों का पालन करने के लिए, L&T Finance, and L&T Infra Credit के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भारतीय रिजर्व बैंक (rbi) को सौंप दिए गए और नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई।

बता दें कि हाल ही में L&T Finance Holdings Ltd को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की तरफ से 1.01 लाख करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिली है। कंपनी यह रकम नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर के जरिये जुटाएगी।

L&T Finance Holdings Ltd के शेयरों में गिरावट

वित्त वर्ष 24 के अंतिम कारोबारी दिन यानी 28 मार्च को BSE पर L&T Finance Holdings Ltd के शेयरों में 0.44 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसके शेयर 158.15 रुपये के साथ लाल निशान पर बंद हुए थे।

(with input from PTI)

First Published - March 29, 2024 | 7:43 PM IST

संबंधित पोस्ट