facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

L&T Finance Holdings को मिली नाम बदलने की मंजूरी, क्या है कंपनी का प्लान

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि 28 मार्च से अब कंपनी का नाम L&T Finance Holdings Ltd. से बदलकर L&T Finance Ltd. हो जाएगा।

Last Updated- March 29, 2024 | 7:43 PM IST
L&T Finance group's emphasis on retail sector, target of 25% CAGR in 3-4 years

भारत की गैर बैंकिंग सेक्टर की फाइनैंस कंपनी (NBFC) एल एंड टी फाइनैंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings) को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) की तरफ से नाम बदलने की मंजूरी मिल गई है। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि 28 मार्च से अब कंपनी का नाम L&T Finance Holdings Ltd. से बदलकर एल एंड टी फाइनैंस लिमिटेड (L&T Finance Ltd.) हो जाएगा।

L&T Finance के प्रबंध निदेशक (MD) और CEO सुदीप्त रॉय ने अपने बयान में कहा कि मर्जर के बाद, 4 दिसंबर, 2023 से प्रभावी, रीब्रांडिंग पहल सिंप्लीफाइड ‘सिंगल लेंडिंग एंटिटी’ को बनाने के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसमें सभी कर्ज देने वाले व्यवसायों को एक ऑपरेटिंग NBFC के तहत रखा जाएगा।

रॉय ने कहा, ‘हमारे लिए, नाम परिवर्तन सीधे तौर पर हमारे ग्राहकों को वैल्यू प्रदान करने और लगातार ग्रोथ को बढ़ाने पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने का प्रतीक है।’

दिसंबर में हुआ था तीन कंपनियों का मर्जर

गौरतलब है कि L&T Finance Holdings Ltd ने 4 दिसंबर, 2023 को ऐलान किया कि उसने अपनी तीन सब्सिडियरी कंपनियों L&T Finance Limited (LTF), &T Infra Credit Limited (LTICL) और L&T Mutual Fund Trustee Limited का मर्जर पूरा कर लिया है। कंपनी ने कहा था कि मर्जर से वह सिंगल लेंडिंग एंटिटी बनेगी।

L&T Finance के कंपनी सेक्रेटरी और चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर अपूर्व राठौड़ ने कहा कि मर्जर के बाद रेगुलेटरी जरूरतों का पालन करने के लिए, L&T Finance, and L&T Infra Credit के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भारतीय रिजर्व बैंक (rbi) को सौंप दिए गए और नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई।

बता दें कि हाल ही में L&T Finance Holdings Ltd को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की तरफ से 1.01 लाख करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिली है। कंपनी यह रकम नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर के जरिये जुटाएगी।

L&T Finance Holdings Ltd के शेयरों में गिरावट

वित्त वर्ष 24 के अंतिम कारोबारी दिन यानी 28 मार्च को BSE पर L&T Finance Holdings Ltd के शेयरों में 0.44 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसके शेयर 158.15 रुपये के साथ लाल निशान पर बंद हुए थे।

(with input from PTI)

First Published - March 29, 2024 | 7:43 PM IST

संबंधित पोस्ट