सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा क्षेत्र की मिडकैप कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलजीज देश में आईटी सेवा क्षेत्र की किसी भी कंपनी के सबसे बड़े आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के साथ फिर से शेयर बाजार में आ गई है। कंपनी ने अपने पूरे साल 2024 के नतीजे भी घोषित किए और पिछले साल की तुलना में 13.7 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। हेक्सावेयर के मुख्य कार्य अधिकारी आर श्रीकृष्ण ने मुंबई में शिवानी शिंदे के साथ आईपीओ के समय और कंपनी की विकास रणनीति पर चर्चा की। प्रमुख अंश …
हेक्सावेयर के आईपीओ का समय असामान्य था। इसलिए कि आईटी क्षेत्र वृद्धि के अपने सबसे धीमे चरणों में से एक से गुजर रहा है और बाजार की स्थितियां बदल रही हैं। इसकी क्या वजह रही?
मैं शेयर के भाव में रोज-रोज होने वाले उतार-चढ़ाव को लेकर बहुत चिंतित नहीं हूं। हम इसमें लंबे समय से हैं। हमारे निवेशकों ने पहले ही दमदार रिटर्न देख रखा है। वास्तव में गिरावट वाला बाजार निवेशकों के प्रवेश के लिए और भी बेहतर अवसर देता है। इसे देखने का एक नजरिया यह भी है कि हम चुनौतीपूर्ण बाजार में दलाल पथ पर पहुंचने वाली हम आखिरी कंपनी थे। जिस दिन हम सूचीबद्ध हुए , बाजार के हालात बेहतर नहीं थे। लेकिन इससे हम हतोत्साहित नहीं हुए। हकीकत यह है कि हर कंपनी, उद्योग भले ही कोई हो, प्लेटफॉर्म-संचालित कारोबार बनने का प्रयास कर रही है। हमारी सेवाओं के मामले में दीर्घकालिक, चिरकालिक मांग की कोई कमी नहीं है।
आप वृद्धि पर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) के असर को किस तरह देखते हैं?
इस बात में कुछ सचाई है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग संकुचित हो जाएगी। अगर मुझे कोड का एक हिस्सा लिखने की जरूरत है तो इसमें मुझे कम समय लगेगा, लेकिन लिखे जाने वाले कोड की मात्रा हर समय बढ़ रही है।
इस क्षेत्र में मौजूदा मंदी सबसे लंबी रही है। इसने आपको कैसे प्रभावित किया है?
यह इस पर निर्भर करता है कि कोई व्यक्ति मंदी को किस तरह परिभाषित करता है। हमने हाल में साल 2024 के अपने नतीजे घोषित किए हैं। हम जनवरी से दिसंबर को वित्त वर्ष मानते हैं। पिछले चार तिमाहियों में से किसी को भी देख लें, तीन कंपनियों को छोड़कर अधिकांश कंपनियों ने दो से चार प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। हमें मंदी नहीं दिख रही है। यदि हम 20 से 22 प्रतिशत की दर से वृद्धि करते हैं तो हमें ऐसा करने में खुशी होगी और मुझे लगता है कि हमारे लिए तेजी से बढ़ने का अवसर है।
हेक्सावेयर की दो अंकों की वृद्धि को किस से बढ़ावा मिल रहा है?
उद्योग का हमारा बेहतर प्रदर्शन कोई एक साल की कहानी नहीं है। जो चीज काम कर रही है, वह है गुणवत्ता प्रबंधन, बढ़िया टीमें, इंजीनियर, प्लेटफॉर्म और अत्यधिक विशिष्टता वाली सेवाएं। इसमें हमारी संस्कृति और हम जिस तरह अपने ग्राहकों के साथ व्यवहार करते हैं, इन्हें भी शामिल कर लें। हमारे पास 10 लाख की श्रेणी में 170 ग्राहक हैं। हालांकि हमारे राजस्व का 90 प्रतिशत 40 ग्राहकों से आता है, जिनमें से लगभग 50 हमारे लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं।
लेकिन साल 2022-23 में वृद्धि एक अंक की थी!
असल में यह हमारे इतिहास में सबसे कम है। लेकिन तब भी यह किसी और से ज्यादा है। लंबे समय में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाली एकमात्र कंपनी पर्सिस्टेंट है।