facebookmetapixel
Sectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरीED-IBBI ने घर खरीदारों और बैंकों को राहत देने के लिए नए नियम लागू किएकमजोर बिक्री के बावजूद महंगे हुए मकान, तीसरी तिमाही में 7 से 19 फीसदी बढ़ी मकान की कीमतमुंबई में बिग बी की बड़ी डील – दो फ्लैट्स बिके करोड़ों में, खरीदार कौन हैं?PM Kisan 21st Installment: किसानों के खातें में ₹2,000 की अगली किस्त कब आएगी? चेक करें नया अपडेटनतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भावTata Steel के तिमाही नतीजों की तारीख घोषित! जानिए कब खुलेंगे कंपनी के मुनाफे के आंकड़ेटाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चाएयर टिकट बुक किया? अब 48 घंटे में बिना जुर्माने के रद्द कर सकेंगे टिकट, DGCA के नए प्रस्ताव से यात्रियों को राहतCanada immigration plan: हर साल 3.8 लाख लोग कनाडा में पा सकते हैं स्थायी घर, अस्थायी वीजा पर कड़ा नियम!

Ola, Uber की तरह राइड पर निकल रही फिनटेक कंपनी, Paytm ऑटोरिक्शा सर्विस की ऐसे कर सकेंगे बुकिंग

Paytm की योजना अब भारत के कुछ शहरों में ऑटोरिक्शा सर्विस प्रदान करने की है। बुकिंग के लिए पेटीएम सरकारी प्लेटफॉर्म ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) का सहारा ले सकती है।

Last Updated- May 09, 2024 | 4:28 PM IST
Paytm breaks ties with Payments Bank, takes steps to reduce dependency, Paytm breaks ties with Payments Bank, takes steps to reduce dependency

Paytm Taxi Service: भारत में ऐसा पहली बार ही हो रहा होगा जब कोई फिनटेक कंपनी टैक्सी सर्विस देने के लिए भी मार्केट में उतरी रही हो। हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर चले RBI के एक्शन के बाद अब पेटीएम भी एक्शन मोड में आ गई है और अपने पंख पसारना शुरू कर रही है। पेटीएम की योजना अब भारत के कुछ शहरों में ऑटोरिक्शा सर्विस प्रदान करने की है। बुकिंग के लिए यह सरकारी प्लेटफॉर्म ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) का सहारा ले सकती है।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, फिनटेक कंपनी की योजना सबसे पहले यह सर्विस दिल्ली, चेन्नई औऱ बेंगलूरु जैसे शहरों में शुरू कपने की है। कंपनी का यह फीचर अभी टेस्टिंग मोड में है औऱ कुछ ही यूजर्स के लिए विजिबल किया गया है।।

कब शुरू होगी पेटीएम की टैक्सी और कैब सर्विस

मनीकंट्रोल ने मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से बताया कि पेटीएम सॉफ्टवेयर टेस्टिंग और एंटिग्रेशन पर काम कर रही है। अभी तो यह ऑटोरिक्शा के लिए ही फील्ड में उतर रही है लेकिन जल्द ही उबर (Uber) और ओला (Ola) जैसे कैब एग्रीगेटर्स को भी चुनौती दे सकती है। ऐसे में यह निश्चित नहीं हो पाया है कि किस तारीख को या किस महीने में पेटीएम अपनी यह ऑटो सर्विस लेकर आ रही है और आगे कैब सुविधा प्रदान करने के पीछे कंपनी की क्या योजना है।

पेटीएम ऐप पर ONDC को PAI Platforms करती है ऑपरेट

गौरतलब है कि पेटीएम ऐप पर ONDC फीचर को एक सेपरेट फर्म पाई प्लेटफॉर्म्स (PAI Platforms) की तरफ से ऑपरेट किया जाता है। इसमें फिनटेक कंपनी पेटीएम की कोई हिस्सेदारी नहीं है। PAI Platforms पेटीएम के फाउंडर और चीफ विजय शेखर शर्मा की कंपनी है। पहले PAI Platforms का नाम पेमेंट ई-कॉमर्स (Payment E-commerce) था।

मनीकंट्रोल के अनुसार, फरवरी 2024 में कंपनी का नाम पाई प्लेटफॉर्म्स हुआ और इसने बेंगलूरु स्थित एक सेलर-साइड प्लेटफॉर्म बिट्सिला (Bitsila) का अधिग्रहण किया। बिटसिला रिटेल बिजनेस के लिए कंपनियों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऑफर करती है।

First Published - May 9, 2024 | 4:28 PM IST

संबंधित पोस्ट