facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारत

Ola, Uber की तरह राइड पर निकल रही फिनटेक कंपनी, Paytm ऑटोरिक्शा सर्विस की ऐसे कर सकेंगे बुकिंग

Paytm की योजना अब भारत के कुछ शहरों में ऑटोरिक्शा सर्विस प्रदान करने की है। बुकिंग के लिए पेटीएम सरकारी प्लेटफॉर्म ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) का सहारा ले सकती है।

Last Updated- May 09, 2024 | 4:28 PM IST
Paytm breaks ties with Payments Bank, takes steps to reduce dependency, Paytm breaks ties with Payments Bank, takes steps to reduce dependency

Paytm Taxi Service: भारत में ऐसा पहली बार ही हो रहा होगा जब कोई फिनटेक कंपनी टैक्सी सर्विस देने के लिए भी मार्केट में उतरी रही हो। हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर चले RBI के एक्शन के बाद अब पेटीएम भी एक्शन मोड में आ गई है और अपने पंख पसारना शुरू कर रही है। पेटीएम की योजना अब भारत के कुछ शहरों में ऑटोरिक्शा सर्विस प्रदान करने की है। बुकिंग के लिए यह सरकारी प्लेटफॉर्म ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) का सहारा ले सकती है।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, फिनटेक कंपनी की योजना सबसे पहले यह सर्विस दिल्ली, चेन्नई औऱ बेंगलूरु जैसे शहरों में शुरू कपने की है। कंपनी का यह फीचर अभी टेस्टिंग मोड में है औऱ कुछ ही यूजर्स के लिए विजिबल किया गया है।।

कब शुरू होगी पेटीएम की टैक्सी और कैब सर्विस

मनीकंट्रोल ने मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से बताया कि पेटीएम सॉफ्टवेयर टेस्टिंग और एंटिग्रेशन पर काम कर रही है। अभी तो यह ऑटोरिक्शा के लिए ही फील्ड में उतर रही है लेकिन जल्द ही उबर (Uber) और ओला (Ola) जैसे कैब एग्रीगेटर्स को भी चुनौती दे सकती है। ऐसे में यह निश्चित नहीं हो पाया है कि किस तारीख को या किस महीने में पेटीएम अपनी यह ऑटो सर्विस लेकर आ रही है और आगे कैब सुविधा प्रदान करने के पीछे कंपनी की क्या योजना है।

पेटीएम ऐप पर ONDC को PAI Platforms करती है ऑपरेट

गौरतलब है कि पेटीएम ऐप पर ONDC फीचर को एक सेपरेट फर्म पाई प्लेटफॉर्म्स (PAI Platforms) की तरफ से ऑपरेट किया जाता है। इसमें फिनटेक कंपनी पेटीएम की कोई हिस्सेदारी नहीं है। PAI Platforms पेटीएम के फाउंडर और चीफ विजय शेखर शर्मा की कंपनी है। पहले PAI Platforms का नाम पेमेंट ई-कॉमर्स (Payment E-commerce) था।

मनीकंट्रोल के अनुसार, फरवरी 2024 में कंपनी का नाम पाई प्लेटफॉर्म्स हुआ और इसने बेंगलूरु स्थित एक सेलर-साइड प्लेटफॉर्म बिट्सिला (Bitsila) का अधिग्रहण किया। बिटसिला रिटेल बिजनेस के लिए कंपनियों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऑफर करती है।

First Published - May 9, 2024 | 4:28 PM IST

संबंधित पोस्ट