facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

Koo Layoffs: देसी ट्विटर ने 30 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

ट्विटर की भारतीय प्रतिस्पर्धी कू ने प्रतिकूल आर्थिक परिस्थितियों के बीच की छंटनी

Last Updated- April 20, 2023 | 10:40 PM IST
Koo Shutdown: Why was Koo, which competed with Twitter, shut down? Co-founder announced in a post shared on social media platform Koo Shutdown: Twitter को टक्कर देने वाला कू क्यों हो गया बंद? को-फाउंडर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा पोस्ट में किया ऐलान

टाइगर ग्लोबल (Tiger Global) द्वारा समर्थित Koo, जो ट्विटर (Twitter) का भारतीय विकल्प है, ने पिछले साल अपने 260 कर्मचारियों के वर्कफोर्स में से 30 फीसदी की छंटनी की है, क्योंकि भारत में कई अन्य स्टार्टअप कंपनियों की ही तरह यह नवोदित फर्म भी वैश्विक स्तर पर प्रतिकूल हालात से जूझ रही है।

अलबत्ता इस माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट का कहना है कि हाल ही में रकम जुटाने की ताजा कवायद के बाद उसके पास खासी पूंजी है और इस समय धन की आवश्यकता नहीं है।

Koo के प्रवक्ता ने कहा कि इस अवधि को देखते हुए सभी आकार वाले कारोबारों के लिए कुशल और रूढ़िवादी दृष्टिकोण अपनाना महत्वपूर्ण है। कंपनी ने इसी के अनुरूप अपने वर्कफोर्स में से 30 फीसदी की छंटनी की है। कंपनी का कहना है कि उसने प्रभावित कर्मचारियों को मुआवजा पैकेज, विस्तृत स्वास्थ्य लाभ और विस्थापन सेवाओं के जरिये मदद की है।

प्रवक्ता ने कहा कि अ​धिकांश स्टार्टअप कंपनियों की तरह ही Koo ने भी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए वर्कफोर्स तैयार किया है। बाजार के मौजूदा माहौल और वैश्विक मंदी की बाहरी वास्तविकताओं को देखते हुए हम भी प्रभावित हो रहे हैं। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में अपने कर्मचारियों के पांच फीसदी ​हिस्से की पहले ही छंटनी कर दी थी।

Also Read: Meta Layoffs: मेटा की एक बार फिर छंटनी की तैयारी, इस बार दस हजार लोगों की जायेगी नौकरी

वर्ष 2020 में स्थापित Koo बहुभाषी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है, जो उपयोगकर्ताओं को टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो के जरिये संवाद की अनुमति प्रदान करता है। यह इन्फलुएंजर को अपने समुदाय से जुड़ने और अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करने की भी अनुमति देता है।

कहा जाता है कि बेंगलूरु की इस कंपनी को अनुचित सामग्री मॉडरेशन पर ट्विटर और भारत सरकार के बीच लड़ाई से लाभ हुआ, जिसकी वजह से कई मशहूर हस्तियों, सरकारी अधिकारियों और नागरिकों ने ट्विटर छोड़ दिया और स्वदेशी रूप से निर्मित उसके विकल्प का रुख कर लिया।

First Published - April 20, 2023 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट