भारत की जेएसडब्ल्यू स्टील की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील यूएसए ओहियो इंक ओहियो के मिंगो जंक्शन में विनिर्माण परिचालन उन्नयन के लिए परियोजनाओं में 14.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसका उद्देश्य बाइडेन प्रशासन की ‘बाय अमेरिका’ नीतियों के अनुरूप अमेरिका में ‘पिघलाई और विनिर्मित’ गुणवत्तापूर्ण इस्पत उत्पादों की मांग पूरा करना है। उम्मीद की जा रही है कि नई परियोजनाएं वित्त वर्ष 26 में पूरी और चालू हो जाएंगी।
इस निवेश की घोषणा मैरीलैंड के नैशनल हार्बर में आयोजित ‘सेलेक्ट यूएसए इन्वेस्टमेंट समिट’ में की गई। जेएसडब्ल्यू स्टील यूएसए के निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा कि यह नया निवेश सतत और हरित भविष्य के प्रति जेएसडब्ल्यू की प्रतिबद्धता दोहराता है।
जेएसडब्ल्यू स्टील यूएसए में किया जा रहा परिचालन उन्नयन हमारे दीर्घकालिक ईएसजी लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में प्रगतिशील कदम है। कंपनी ने कहा कि यह नया निवेश उसके ‘मेड इन यूएसए’ उत्पाद पोर्टफोलियो के विस्तार और आयात में सुधार करने में मदद करेगा।