facebookmetapixel
सेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह

ITC Q4 Results: नतीजों के साथ घोषित होगा डिविडेंड, होटल डीमर्जर के बाद मिलेगा दूसरा कैश रिवॉर्ड!

ITC Q4 Results: इस मीटिंग में यह भी तय हो सकता है कि डिविडेंड की राशि कितनी होगी, और किस तारीख को उसे रिकॉर्ड किया जाएगा

Last Updated- May 22, 2025 | 9:57 AM IST
ITC Q1FY26 result

ITC Q4 Results: ITC लिमिटेड आज, 22 मई 2025 को चौथी तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड की घोषणा कर सकती है। कंपनी ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 22 मई को आयोजित होगी, जिसमें वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड नतीजों की मंजूरी दी जाएगी। साथ ही, बोर्ड सालाना डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार करेगा।

इस मीटिंग में यह भी तय हो सकता है कि डिविडेंड की राशि कितनी होगी, और किस तारीख को उसे रिकॉर्ड किया जाएगा (record date)। साथ ही यह भी बताया जा सकता है कि डिविडेंड का भुगतान कब होगा। निवेशक इस घोषणा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, क्योंकि इससे उन्हें डिविडेंड के रूप में नकद लाभ मिलने की संभावना है।

Also Read: IndusInd Bank Q4: धोखाधड़ी- ऑडिट गड़बड़ी का असर, 2,329 करोड़ रुपये का घाटा

ITC Hotels के डीमर्जर के बाद दूसरी डिविडेंड घोषणा

जनवरी 2025 में ITC Hotels के डीमर्जर के बाद यह कंपनी की दूसरी डिविडेंड घोषणा होगी। फरवरी 2025 में ITC ने 6.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड दिया था। इससे पहले 2024 में कंपनी ने दो बार डिविडेंड दिया। एक बार फरवरी में 6.25 रुपये और फिर जून में 7.50 रुपये।

ITC: डिविडेंड का इतिहास रहा मजबूत

ITC निवेशकों को लगातार अच्छा डिविडेंड देता आया है। 2023 में कंपनी ने तीन बार डिविडेंड दिया था, जिसमें एक स्पेशल डिविडेंड भी शामिल था और कुल मिलाकर 15 रुपये का लाभांश मिला था। इससे पहले 2022 में 11.50 रुपये और 2021 में 10.75 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड मिला था। फिलहाल कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.37% है, जो इसे स्थिर रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है।

Also Read: Q4 Results: IndiGo, NTPC Green से लेकर NALCO तक; Q4 में किस कंपनी ने कितने कमाए?

ITC: शेयर प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव

21 मई को BSE पर ITC का शेयर 432.95 रुपये पर बंद हुआ, जो लाल निशान में था। साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयर में करीब 5% की गिरावट आ चुकी है। हालांकि, पिछले तीन सालों में यह शेयर 63% चढ़ा है और पांच सालों में 143% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।

First Published - May 22, 2025 | 9:33 AM IST

संबंधित पोस्ट